शामली में साइकिल के विवाद में बेटे ने पिता की फावड़े से काटकर हत्या की, पांच सौ मीटर दूर बाग में छिपाया सिर
Shamli Crime News In Hindi पिता की हत्या के बाद बेटे ने सिर छिपा दिया था। छोटे भाई की सूचना पर स्वजन पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर एसपी एएसपी सीओ समेत फोरेंसिक की टीम पहुंच गई थी। पुलिस ने आरोपित बेटे को हिरासत में ले लिया। मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
संवादसूत्र, जागरण, चौसाना। साइकिल के विवाद में बेटे ने पिता की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। सिर घटनास्थल से करीब पांच सौ मीटर दूर गन्ने के खेत में पिता के कुर्ते में छिपा दिया था।
झिंझाना थानाक्षेत्र के बल्ला माजरा गांव निवासी फजलू रहमान क्षेत्र की ही मस्जिद में इमाम थे। वह साइकिल से मस्जिद में आना-जाना करते थे। उनका बेटा जुनैद अकसर बिना बताए साइकिल ले जाता था। मंगलवार सुबह भी जुनैद बिना बताए साइकिल ले गया। जब वह घर लौटा तो फजलू रहमान ने उसको डांट दिया था, जिससे वह नाराज हो गया। इसके बाद फजलू रहमान अपने खेत पर चले गए। उनके पीछे ही जुनैद भी पहुंच गया।
जुनैट के हाथ और कपड़े खून से सने थे
कुछ देर बाद जुनैद का छोटा भाई मोनीस खेत पर पहुंचा तो पिता का शव गांव निवासी आलम के बाग में मिला। उनका सिर गायब था। माेनीस दौड़ता हुआ घर पहुंचा और जानकारी दी। स्वजन और अन्य ग्रामीण भी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। जुनैद भी मौके पर ही था। उसके हाथ और कपड़े खून से सने थे। कुछ दूरी पर ही फजलू रहमान का बिना सिर का शव था।ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी तो कुछ ही देर में एसपी अभिषेक, एएसपी, सीओ, थाना प्रभारी और फोरेंसिक की टीम पहुंच गई। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया।
एसपी ने बताया कि साइकिल को लेकर विवाद हुआ था। मृतक के बड़े भाई अनीस की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित जुनैद को गिरफ्तार कर मामले की पड़ताल की जा रही है।
बाग में छिपा दिया था
एसपी ने बताया कि जब पुलिस पहुंची तो शव एक बाग में था, जबकि सिर नहीं था। पुलिस ने तलाश किया तो शव घटनास्थल से पांच सौ मीटर की दूरी पर इदरीश के गन्ने के खेत में मिला। शव को मृतक के कुर्ते में ढंककर छिपाया गया था। मृतक के अन्य कपड़े भी नहीं थे। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
ये भी पढ़ेंः Saharanpur: डाक पार्सल के ट्रक की तलाशी में निकला ऐसा माल, कि पुलिस रह गई हैरान, आरोपितों ने बताई 'कमाई करने की जुगाड़'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।