UP News: शामली में NIA का छापा, आईएसआई एजेंट कलीम के माता-पिता से पूछताछ, दिन में सब्जी रात में आतंक के लिए लड़के तैयार करता था
NIA raid in Shamli कलीम रोजाना दिन में मंडी से सब्जी लाने के बाद दिनभर बिक्री किया करता था और रात में वाट्सएप आदि के माध्यम से आइएसआइ के लिए लड़कों को तैयार करता था। कई मर्तबा वह यूपी से बाहर दिल्ली राजस्थान हरियाणा और उत्ताखंड़ भी गया है। जहां युवाओं के एक समूह को बनाकर उनको आइएसआइ के लिए तैयार करता था।
By abhishek kaushikEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 07 Nov 2023 12:05 PM (IST)
जागरण संवाददाता, शामली। आईएसआई एजेंट कलीम के घर एनआईए ने दो थानों की पुलिस और नायब तहसीलदार के साथ पहुंच कर छापेमारी की। उसके माता-पिता से पिछले पांच घंटे से लगातार पूछताछ चल रही है।
चार बजे पहुंची टीम
सोमवार की देर रात टीम शामली पहुंची। सुबह चार बजे कोतवाली और आदर्श मंडी पुलिस को साथ लेकर बर्फखाने वाली गली में पहुंची। इसके बाद टीम ने पाकिस्तान की जेल से रिहा होकर आए और आईएसआई एजेंट कलीम के पिता से पूछताछ की। पिछले पांच घंटे से पूछताछ लगातार जारी है।
टीम में शामिल एक सूत्र ने बताया कि साल 2022 में नशे की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। जिसको लेकर पूछताछ चल रही है। हालांकि टीम में शामिल अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।