Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

खेड़ा मस्तान हनुमान मंदिर में दीपक जलाने उमड़े श्रद्धालु

गांव खेड़ा मस्तान के प्रसिद्ध श्री हनुमान मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने घी के दीपक जलाकर परिवार के सुख समृद्धि की कामना कर मन्नतें मांगीं।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 12 Feb 2020 10:47 PM (IST)
Hero Image
खेड़ा मस्तान हनुमान मंदिर में दीपक जलाने उमड़े श्रद्धालु

शामली, जेएनएन। गांव खेड़ा मस्तान के प्रसिद्ध श्री हनुमान मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने घी के दीपक जलाकर परिवार के सुख समृद्धि की कामना कर मन्नतें मांगीं। इस दौरान अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। स्कूल बच्चों ने इस मौके पर मनमोहक सांस्कृतिक व भक्तिमय कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।

बुधवार को खेड़ा मस्तान में जय हनुमान भारतीय संस्कृति पुनरूत्थान समिति के तत्वावधान में 38 वां तीन दिवसीय मेला चल रहा है। फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि से मेले के दूसरे दिन भी मंदिर में हनुमान जी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मेले में दर्जनों जिलों से श्रद्धालुओं ने पहुंचकर बजरंग बली के दर्शन किए। इस दौरान अखंड सुंदर कांड का पाठ किया गया। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। शाम के संध्या आरती हुई। वहीं दूसरी ओर इस दौरान स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। सरकारी व सहकारी कार्यक्रम आयोजित, मद्य निषेध प्रदर्शनी, कृषि तकनीकि जानकारी, हास्य व्यंग्य, छोटू राजस्थानी का मनोरंजक कार्यक्रम व शिव शक्ति जागरण पार्टी दिल्ली के महंत सत्यपाल शर्मा सितारा व सोनो टैक तथा सिसौदिया कंपनी के कलाकारों के द्वारा भव्य कला प्रदर्शन व झांकी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर मेले के संस्थापक रवि नारायण मिश्रा, नरेंद्र कुमार मलिक, राजेंद्र सिंह, संजीव मलिक, मोनू गोयल, डा. पवन कुमार उपाध्याय, बिदर सिंह, गोपाल बाबू आदि मौजूद रहे।