Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UPPCL: बिजली कनेक्शन काटने के बाद भी चलती मिली लाइन, अब नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यूपी में बिजली बकाया होने पर कनेक्शन काटने के बाद भी बिना बिल जमा किए बिजली चोरी करने वाले नौ उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विद्युत उपखंड अधिकारी कैराना अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र में अभियान चलाया और ऐसे उपभोक्ताओं को पकड़ा जो पहले भी बिजली चोरी के लिए दंडित किए जा चुके थे।

By Sudheer Chaudhary Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 21 Sep 2024 02:45 PM (IST)
Hero Image
बिजली कनेक्शन काटने के बाद भी चलती मिली लाइन - प्रतीकात्मक तस्वीर।

संवाद सूत्र, कैराना। विद्युत बकाया होने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई के बाद बिना बिल जमा किए विद्युत सप्लाई सुचारू करने वाले नौ उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शुक्रवार को विद्युत उपखंड अधिकारी कैराना अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र में विद्युत बकाया जमा न करने व विद्युत चोरों के खिलाफ अभियान चलाया।

अभियान के दौरान नौ ऐसे विद्युत उपभोक्ता बिजली चोरी करते पाए गए हैं, जिन पर विद्युत बकाया होने पर पूर्व में उनके खिलाफ कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई करते हुए उन्हें विद्युत बकाया जमा करने की चेतावनी दी गई थी, और उनके केबिल काट दिए गए थे। चेकिंग के दौरान ऐसे नौ उपभोक्ता खुलेआम बिजली चोरी करते पकड़े गए हैं, जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

चोरों के खिलाफ  निरंतर जारी रहेगा अभियान

विद्युत उपखंड अधिकारी कैराना अमित कुमार गुप्ता का कहना है कि उपभोक्ता बकाया बिल जमा करके कार्रवाई से बचें। उन्होंने कहा कि विद्युत चोरों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान अवर अभियंता साजिद अहमद, टेक्नीशियन मोहम्मद कय्यूम, इरफान, संविदा कर्मी कंवर हसन, अजीम, जावेद, रिजवान व तेज सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - 

घर में ही बड़े स्तर पर हो रहा था गलत काम, SP सिटी की टीम ने चुपचुाप मारा छापा; पुलिस को देखते ही हुई हालत खराब