Move to Jagran APP

Rozgar Mela : सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर के पदों पर हो रहीं बंपर भर्तियां, यूपी के इस जिले में लगा विशेष शिविर

भर्ती अधिकारी विजय पाल मौर्या ने बताया है कि किसी ब्लाक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लाक में भर्ती हो सकते हैं। भर्ती भारत पसारा एक्ट अधिनियम 2005 के तहत सुरक्षा सैनिक सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दंड सुरक्षा जवान पद के लिए जिसमें लंबाई 168 सेंमी सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 40 साल के बीच होना चाहिए।

By Anuj Kumar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 08 Nov 2024 03:13 PM (IST)
Hero Image
11 व 12 नवंबर को राजकीय इंटर कालेज करेटू शामली में भी लगेगा शिविर।
जागरण संवाददाता, शामली। जिले के बेरोजगार युवकों को सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर की नौकरी दिलाई जाएगी। इसके लिए केवल पुरुष ही आवेदन कर सकेंंगे। जिले पांचों विकास खंडों में स्थित आठ इंटरमीडिएट कालेजों में भर्ती के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे।

10 से तीन बजे तक होगा आयोजन 

जिला विद्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक जेएस शाक्य ने बताया है कि जनपद में भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली एवं एसआईएस लिमिटेड देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा कार्यों के लिए आवेदक उम्मीदवारों को पंजीकृत किया जाएगा। परीक्षण के उपरांत स्थाई रोजगार दिया जाएगा। शिविर का आयोजन सुबह 10 से सायं तीन बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशों में कर रही है।

इसके तहत आगामी 11 व 12 नवंबर को राजकीय इंटर कालेज करेटू शामली, 13 व 14 नवंबर को श्री सत्यनारायण इंटर कालेज शामली, 15 व 16 नवंबर को पब्लिक इंटर कालेज कैराना, 17 व 18 नवंबर को राजकीय इंटर कालेज उमरपुर शामली, 20 व 21 नवंबर को इंटर कालेज एलम, 22 व 23 नवंबर को किसान इंटर कालेज शामली, 24 व 25 नवंबर को ब्रिगेडियर होशियार सिंह मैमोरियल इण्टर कालेज शामली और 26 व 27 नवंबर को आरएसएस इंटर कालेज झिंझाना में भर्ती शिविर के आयोजन की तिथि निर्धारित की गयी है।

शारीरिक और मानसिक रूप से होने चाहिए स्वस्थ 

भर्ती अधिकारी विजय पाल मौर्या ने बताया है कि किसी ब्लाक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लाक में भर्ती हो सकते हैं। भर्ती भारत पसारा एक्ट अधिनियम 2005 के तहत सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दंड सुरक्षा जवान पद के लिए जिसमें लंबाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 40 साल के बीच, वजन 55 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास या फेल और शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

सुपरवाइजर के लिए कंप्यूटर का ज्ञान जरुरी 

वहीं सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12 वीं पास एवं कंप्यूटर का ज्ञान और लंबाई 170 सेमी ,उम्र 21 से 40 साल के बीच होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवकों को अभ्यर्थियों का पंजीकरण करने के लिए 350 रुपये आनलाइन व पे फोन के माध्यम से जमा करना होगा।

पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए एसआईएस ट्रेनिंग सेंटर देहरादून भेजा जाएगा, जहां प्रत्येक चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के साथ-साथ वर्दी जिसमें-टी शर्ट, दो हाफ पैन्ट, कैप,बेल्ट,पीटी शूज, शोक्स, दो शर्ट, दो पैंट, टाई, डीएमएस शूज, लाइनयार्ड, विसिल और आई कार्ड आदि तथा रहना व खाना दिया जाएगा। अभ्यार्थी को एडमिशन के दौरान 10000 रुपये का शुल्क आनलाइन पे करना होगा। एक माह प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें तैनाती स्थलों पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : 'तू जहर खा ले बाकि हम देख लेंगे' थाना प्रभारी के कहने पर दुष्कर्म पीड़िता ने खा लिया जहर! अब वीडियो हो रहा वायरल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।