Move to Jagran APP

बाक्सिंग खिलाड़ी नीतू घणघस का भव्य स्वागत

बाक्सिंग खिलाड़ी नीतू घणघस का फूल मालाओं से किया स्वागत

By JagranEdited By: Updated: Sun, 21 Aug 2022 11:24 PM (IST)
Hero Image
बाक्सिंग खिलाड़ी नीतू घणघस का भव्य स्वागत

बाक्सिंग खिलाड़ी नीतू घणघस का भव्य स्वागत

शामली, जागरण टीम। कामनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल जीतने वाली बाक्सिंग खिलाड़ी नीतू घणघस का रविवार को क्षेत्र के गांव कैल शिकारपुर में भव्य स्वागत किया गया। पूर्वी यमुना नहर मस्तगढ़ पुल से ढोल और डीजे के साथ धूमधाम से उन्हें गांव तक ले जाया गया। गांव में महिलाओं ने कई स्थानों पर फूल माला पहनाकर नीतू का स्वागत किया। गांव में पूर्व प्रधान विनोद के आवास पर आयोजित समारोह में नीतू घणघस को स्मृति चिह्न, बुकलेट, चादर, चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान घणघस खाप के प्रदेश अध्यक्ष सुखपाल ने कहा कि नीतू घणघस ने पूरे देश का नाम रोशन किया है। बेटियों को पढ़ाई के साथ खेलकूद के लिए भी प्रेरित करें। वहीं समारोह में अन्य वक्ताओं ने नीतू घणघस के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नीतू घणघस ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा किए गए स्वागत से अभिभूत हूं, भविष्य में भी बाक्सिंग के जरिये देश का नाम रोशन करती रहूंगी। ग्राम प्रधान अलका ने नीतू घणघस को बुकलेट एवं आशीर्वाद दिया। समारोह की अध्यक्षता काला घणघस ने और संचालन नीरज मास्टर ने किया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार, अभिषेक चौधरी, हरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, जयभगवान घणघस, अनिल, उत्तम, दीपक, सुरेंद्र, जयपाल सिंह, बिट्टू, जितेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।