ISI Agent Kaleem: फोरेंसिक लैब में खुलेगा आईएसआई एजेंट कलीम के मोबाइल और पेपर का राज, IB और STF ने डाला डेरा
आईबी को सूचना मिल रही थी कि कलीम पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई के आदेश पर भारत में कार्य कर रहा है और लगातार दिलशाद मिर्जा समेत कई आतंकी संगठनों के संपर्क में है। इसके बाद एटीएस और एसटीएफ मेरठ ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। एसटीएफ ने आरोपी से दो मोबाइल फोन और वॉट्सऐप व उर्दू संबंधित पेपर बरामद किए है।
By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Fri, 18 Aug 2023 03:45 PM (IST)
शामली, जागरण संवाददाता। आईएसआई एजेंट कलीम से पुलिस ने दो मोबाइल फोन, उर्दू में लिखे पेपर व अन्य कागजात को बरामद किए हैं। उनकी जांच आईबी ने भी शुरू कर दी है। समस्त सामग्री को फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। फिलहाल, आईबी और एसटीएफ ने जिले में डेरा डाल लिया है।
कई आतंकी संगठनों के संपर्क में था कलीम
आईबी को सूचना मिल रही थी कि कलीम पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई के आदेश पर भारत में कार्य कर रहा है और लगातार दिलशाद मिर्जा समेत कई आतंकी संगठनों के संपर्क में है। इसके बाद एटीएस और एसटीएफ मेरठ ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। एसटीएफ ने आरोपी से दो मोबाइल फोन और वॉट्सऐप व उर्दू संबंधित पेपर बरामद किए है।
दिल्ली से आईबी की टीम पहुंची शामली
सूत्रों का दावा है कलीम की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली से आईबी शामली पहुंची और डेरा डाल लिया है। टीम में शामिल अधिकारी कलीम से बरामद मोबाइल फोन, उर्दू के पेपर और वॉट्सऐप के पेपर की जांच कर रही है। इसके बाद समस्त सामग्री को जांच के लिए गाजियाबाद फोरेंसिक लैब में भेजा जाएगा।इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से लगातार एटीएस व एनआईए के अधिकारी भी संपर्क कर रहे हैं। आईबी कलीम के अलावा अन्य फरार आरोपित तहसीम व अन्य को लेकर भी जांच कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।