यूपी के इस जिले में महिला पति को बस में सोता छोड़ दो लाख लेकर फरार, दूसरी घर से एक लाख लेकर पूर्व पति के पास चली गई
Shamli News शामली जिले में कांधला क्षेत्र में दो चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर दो लाख रुपये और गहने लेकर उसे बस में सोता छोड़कर चले जाने का आरोप लगाया है। दूसरी घटना में एक महिला पर घर से एक लाख रुपये लेकर पहले पति के पास जाने का आरोप है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
संवाद सूत्र, जागरण, कांधला (शामली)। कांधला कस्बे के मुहल्ला निवासी व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर दो लाख रुपये और जेवरात गायब करने का आरोप लगाया है। अन्य मामले में एक महिला पर घर से एक लाख रुपये लेकर पहले पति के पास जाने का आरोप है। पीड़ितों ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
आंख खुली तो पत्नी दो लाख रुपये और जेवरात लेकर गायब
कस्बा निवासी युवक ने बताया कि वह पत्नी के साथ देहरादून में रहकर सैलून का कार्य करता है। उसने कई माह पूर्व कस्बे में ही एक प्लाट खरीदा था। गुरुवार को दंपती देहरादून से रुपये लेकर कस्बे में आ रहे थे। वह सहारनपुर से कस्बे में आने वाली बस में सवार था और रास्ते में उसको नींद आ गई। उसकी आंख खुली तो पत्नी दो लाख रुपये और जेवरात लेकर गायब हो गई थी। उसने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर अपनी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वहीं दूसरी घटना में कांधला के ही एक मुहल्ला निवासी ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसने पांच वर्ष पूर्व शादी की थी। इस दौरान उसकी पत्नी ने उज्जीवन बैंक से 50 हजार रुपये व बंधन बैंक से 80 हजार रुपये लोन लिया था। बुधवार को महिला घर में रखे एक लाख रुपये लेकर अपने पहले पति के पास चली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छात्रा का वीडियो वायरल, एबीवीपी ने दिया धरना
संवाद सूत्र जागरण, थाना भवन (शामली)। लाइब्रेरी सेंटर की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए एक छात्रा का कुछ युवकों ने वीडियो बना लिया, जिसे युवकों ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। स्वजन ने जब वीडियो देखा तो उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र पर पहुंच धरना देते हुए प्रदर्शन किया। केंद्र संचालक द्वारा आगे ऐसी गलती न होने की आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।