Move to Jagran APP

SP शामली ने सभी थानेदारों को दी नसीहत, कहा- थाने पहुंचने वाले हर फरियादी के साथ मधुर व्यवहार में करें बातचीत नहीं तो...

बैठक में आए सभी पुलिसकर्मियों से एसपी ने कहा कि थाने में आने वाले सभी फरियादी के साथ मधुर व्यवहार किया जाए। इसके अलावा थाने पर ही उनकी समस्या का निस्तारण हो। बिना वजह उन्हें चक्कर नहीं कटवाए जाएं। बर अपराधों की रोकथाम के लिए भी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान समस्त थाना प्रभारी बैठक में मौजूद रहे।

By Akash Sharma Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 09 Sep 2024 04:22 PM (IST)
Hero Image
एसपी ने जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी है।
जागरण संवाददाता, शामली। पुलिस ने पुलिस लाइन में सभी थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान अपराध नियंत्रण पर चर्चा की गई। एसपी ने कहा कि थाने पहुंचने वाले सभी फरियादियों से पुलिस मधुर व्यवहार करें। इसके अलावा बैठक में मिशन शक्ति और एंटी रोमियो टीम को निर्देश दिए गए।

रविवार को शामली पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने सभी थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। इस दौरान बढ़ते अपराध पर नियंत्रण करने के लिए निर्देश दिए गए।

एसपी ने कहा कि थाने में आने वाले सभी फरियादी के साथ मधुर व्यवहार किया जाए। इसके अलावा थाने पर ही उनकी समस्या का निस्तारण हो। साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए भी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान समस्त थाना प्रभारी बैठक में मौजूद रहे।

एंटी रोमियो और मिशन शक्ति टीम को दिए बैठक

शामली पुलिस लाइन में ही एसपी राम सेवक गौतम ने समस्त थाना प्रभारियों एवं एंटी रोमियो टीम, मिशन शक्ति टीम के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान टीम को सुबह-शाम कोचिंग, स्कूल आदि के बाहर चेकिंग करने और महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें : UP News : बिहार से लग्जरी कार से आ रहे थे यूपी, नाके पर पुलिस को देखकर बढ़ा दी स्पीड- रोककर ली तलाशी तो खुली पोल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।