Move to Jagran APP

Shamli News: शामली में शुगर मिल में धमाके साथ फटा टरबाइन का ज्वाइंट, मजदूर झुलसा

Burst in sugar mill शामली में अपर दोआब शुगर मिल में सुबह साढ़े सात बजे हुआ हादसा। झुलसे मजदूर को गंभीर हालत के चलते करनाल भेजा गया। अचानक हुए हादसे के बाद शुगर मिल में अफरातफरी मच गई। अफसर भी मौके पर पहुंच गए थे।

By Jagran NewsEdited By: PREM DUTT BHATTUpdated: Tue, 29 Nov 2022 10:42 AM (IST)
Hero Image
Shamli News शामली में शुगर मिल में टरबाइन का ज्‍वाइंट फट गया।
शामली, जागरण संवाददाता। Shamli News शामली में अपर दोआब शुगर मिल में टरबाइन का ज्वाइंट धमाके के साथ फट गया। टरबाइन के पास कार्य कर रहा एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया। उसको करनाल स्थित अस्पताल भेजा गया है। मिल में गन्ना पेराई भी बंद हो गई है। यह हादसा मंगलवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे हुआ। जब मजदूर शुगर मिल में गन्ना पेराई करा रहे थे, तभी एकाएक टरबाइन का ज्वाइंट तेज धमाके के साथ फटा।

शुगर मिल में अफरातफरी मची

टरबाइन के पास कस्बा बनत निवासी कबाड़ी नामक कर्मचारी कार्य कर रहा था, जो टरबाइन के ज्वाइंट फटने की वजह से आग की चपेट में आ गया। हादसे के बाद शुगर मिल में अफरातफरी मच गई। अन्य श्रमिकों ने झुलसे कबाड़ी को शामली सीएचसी पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद शुगर मिल प्रबंधन की तरफ से श्रमिक को करनाल स्थित अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है। शगर मिल के सहायक महाप्रबंधक (गन्ना) दीपक राणा का कहना है कि टरबाइन का ज्वाइंट फटने के कारण हादसा हुआ है। मजदूर का उपचार कराया जा रहा है।

गन्ना पेराई हुई बंद, लगी वाहनों की कतार

अपर दोआब शुगर मिल में हादसे के बाद गन्ना पेराई बंद होने की वजह से गन्ना लदे वाहनों की भीड़ हो गई। शुगर मिल के केन यार्ड में वाहनों की कतार लग गई तथा कुछ ही देर में शुगर मिल के गेट के बाहर तक गन्ना लदे वाहन खड़े हो गए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।