Shamli News: नाबालिग से कुकर्म करना चाहता था युवक, किशाेर ने उसी के तमंचे से मार दी गोली, तीन दिन पहले हुई हत्या का खुलासा
Shamli Crime News In Hindi तालाब किनारे पुलिस को एक लाश मिली थी। जिस पर गोली के निशान थे। एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। हत्याकांड के खुलासे के लिए टीम गठित की थी। पता लगा कि युवक नाबालिग से कुकर्म का प्रयास कर रहा था जिसके बाद उसे गोली मार दी थी। पुलिस ने नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेजा है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Mon, 30 Oct 2023 08:42 AM (IST)
जागरण संवाददाता, कैराना/शामली। अभद्रता और कुकर्म का प्रयास करने पर उसके नाबालिग दोस्त ने युवक की हत्या कर दी। हत्या उसी के तमंचे से की। घटना को अंजाम देने वाले बाल अपचारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं, मृतक युवक को तमंचा देने वाले आरोपित को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गोली लगा शव गांव के बाहर तालाब पर मिला था
एसएसपी अभिषेक ने बताया कि गुरुवार सुबह पुलिस को 20 वर्षीय युवक राजेश का गोली लगा शव गांव के बाहर तालाब के किनारे मिला था। भाई मुकेश की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। रविवार को पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के ही एक गांव निवासी बाल अपचारी को हिरासत में लिया।
ये भी पढ़ेंः UP Weather News: लखनऊ और आसपास के जिलों में कैसा रहेगा आज का मौसम का हाल, पढ़िए यहां ताजा अपडेट
पूछताछ के दौरान उसने बताया कि राजेश से उसकी जान-पहचान दो वर्ष पूर्व एक शादी में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में घनिष्ठता हो गई। राजेश, उसके साथ में अभद्रता व कुकर्म करने का प्रयास करता रहता था। गत बुधवार को इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी।
ये भी पढ़ेंः Agra News: 'एक महीने फोन पर बात, प्यार हुआ तो रहेंगे साथ'; परामर्श केंद्र में अजब-गजब मामला पहुंचने पर कैसे हुई पति-पत्नी में सुलह
मिलने के लिए बुलाया नाबालिग, नशे में था युवक
घटना के दिन राजेश ने उसे फोन कर एक बार मिलकर बात करने के लिए बुलाया, जिस पर वह अपनी बाइक से रात करीब पौने नौ बजे गया था। वहां पर राजेश पहले से मौजूद था और नशे में था।
आरोप है कि राजेश ने उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया और तमंचा दिखाकर धमकी भी दी। इस पर उसने राजेश को धक्का दे दिया, जिससे वह गिर गया। इसके बाद तमंचा उठाकर राजेश की कमर में एक गोली मार दी। राजेश की जेब से दूसरा कारतूस निकालकर दूसरी गोली पीठ पर मारी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।