Shamli News: यमुना नदी में डूबे राजस्थान के दो सगे भाई सहित तीन युवक, गर्मी से बचाव को नहाने आए थे सभी
यमुना नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में तीन युवक डूब गए। तीनों की तलाश के लिए स्थानीय पुलिस के गोताखाेर और मोटर बोट लगी हैं। युवक गर्मी के कारण यहां नहाने के लिए पहुंचे थे। डूबने वालों में दो सगे भाई शामिल हैं। राजस्थान से आए युवक हरियाणा में नौकरी करते थे। हादसे के बाद प्रशासनिक अधिकारी राहत और बचाव कार्य पर नजर रखे हुए हैं।
संवाद सूत्र, जागरण कैराना/शामली। गर्मी से निजात पाने के लिए दो सगे भाइयों सहित तीन युवक यमुना में नहाने आए थे। स्नान के दौरान तीनों गहरे पानी मे डूब गए। यमुना किनारे बैठे लोगों ने शोर मचाया जिसके बाद गोताखोरों ने उनके लिए सर्च अभियान चलाया। हादसे की जानकारी मिलने पर एसडीएम, सीओ यमुना घाट पर पहुंचे। डूबे युवाओं की तलाश जारी है।
रविवार की प्रातः महेश वर्मा, गोतु पुत्रगण मन्नाराम निवासी बाय खाटू श्याम सीकर राजस्थान व लोकेश पुत्र भूराराम मोहल्ला बलाई सीकर राजस्थान हाल निवासी जनपद पानीपत रिसालू यमुना नदी में स्नान करने के लिए आए हुए थे। तीनों ब्रिज के निकट यमुना में स्नान करने लगे। तभी नहाते वक्त तीनों युवक यमुना के गहरे पानी में डूब गए।
लोगों ने डूबता देखकर मचाया शाेर
युवकों को डूबता देख किनारे बैठे लोगों ने शोर मचा दिया, जिस पर यमुना ब्रिज पुलिस चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक राजेश कुमार व पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने निकटवर्ती गांव निवासी निजी गोताखोरों को बुला लिया। गोताखोरों ने यमुना में डूबे युवकों की तलाश शुरू कर दी है।ये भी पढ़ेंः Bareilly News: रिश्वत मांगने वाली सीओ डा. दीपशिखा का तबादला, गोंडा पीएसी में बनाई सहायक सेना नायक
ये भी पढ़ेंः Sawan: कैलाश महादेव मंदिर मेला आज, कावंड़ियों के लागू नहीं होगी टोकन व्यवस्था; सोमवार को आगरा में छुट्टी
सूचना मिलने पर एसडीएम स्पवनिल कुमार यादव, सीओ अमरदीप कुमार मौर्य व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना मौके पर पहुंचे। मोटर बोट से तीनों युवकों की तलाश में सर्च अभियान चलाया गया। घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद तीनों युवकों का कोई सुराग नहीं लगा हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।