शामली में प्रदूषण का स्तर गंभीर बना हुआ है। बीते सप्ताह एक्यूआई 290 तक पहुंच गया था और बुधवार को यह 243 पर रहा। लगातार स्मॉग छाए रहने से अस्थमा हृदय रोगियों नवजात शिशुओं और बुजुर्गों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को बाहर न निकलने की सलाह दी है और अधिक परेशानी होने पर डॉक्टर से परामर्श लेने की चेतावनी दी है।
जागरण संवाददाता, शामली। जिले में प्रदूषण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते सप्ताह में रिकार्ड तोड़ते हुए स्माग 290 तक पहुंच चुका है। सोमवार को फिर एक्यूआइ 200 पार हुआ तो अब नीचे नहीं आ रहा है। बुधवार को एक्यूआइ 243 तक पहुंच गया। शहर व कई इलाकों में स्माग की चादर आसमान में छायी रही। पिछले 26 दिनों से स्माग लगातार 150 से ऊपर ही चल रहा है।
जिले में मंगलवार को देर रात से बढ़े प्रदूषण ने लोगों का फिर से जीना मुहाल कर दिया। स्माग के कारण अस्थमा, हृदय रोगियों, नवजात शिशुओं और बड़े बुजुर्गों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। स्माग का असर बुधवार को भी बरकरार रहा। स्माग के कारण अस्थमा, दमा व हार्ट मरीजों को सांस लेने में दिक्कतें महसूस हुई तो लोगों को आंखों में जलन होती रही।
नाक व गले में भी खराश की समस्या
बुधवार को प्रदूषण इस कदर रहा है कि नाक व गले में भी खराश व जलन की शिकायत देखी गईं। आसमान में स्माग चादर रही। लोगों की को सांस लेने में भी खिंचाव व घुटन महसूस रही। खासतौर से बीमार लोगों को काफी परेशानी देखने को मिली। वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. यशपाल शर्मा ने बताया कि प्रदूषित हवा से बचाव जरूरी है।
प्रदूषण से त्वचा रोग, बाल झडना, फेफड़े में इंफेक्शन, हार्ट डिजीज, आंख और नाक में जलन, हाइब्लड प्रेशर और ब्रेन स्ट्रोक जैसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सीएचसी प्रभारी दीपक कुमार के अनुसार हृदय रोगियों, अस्थमा व वृद्धों, नवजात शिशुओं को भी आसमान में छाए स्माग के दौरान बाहर नहीं ले जाना चाहिए। तकलीफ अधिक महसूस करें तो चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए।
एक्यूआइ बढ़ा, स्माग ने किया बेहाल
बीते सप्ताह में एक्यूआइ कभी 150 से ऊपर चल रहा है। पहले 150 तक ही चल रहा था, लेकिन अब 200 पार जा रहा है। बुधवार को एक्यूआइ 243 तक पहुंचने से लोगों को अन्य दिनों की अपेक्षा आंखों में जलन, घुटन व खराश की शिकायतें अधिक रही।
दीपावली के बाद 290 तक एक्यूआइ रहा था, लेकिन फिर घटकर 160 पहुंचा, लेकिन बीते रविवार को फिर से 200 का आंकड़ा पार कर 210 रहा। सोमवार को 197 तो मंगलवार को फिर से 225 तक पहुंच गया। यह सिलसिला रूका नहीं बुधवार को एक्यूआइ 243 रहा।
-
0 से 50 - अच्छा
-
100 से 200 - संवेदनशील
-
200 से 300 - खराब
-
300 से 400 - अत्यंत खराब
-
400 से 500 - खतरनाक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।