Move to Jagran APP

UP Lok Sabha Election Result: काउंट डाउन शुरू, ये एक वजह बढ़ा रही प्रत्याशियों की धड़कन; 3 घंटे में ही तस्वीर होगी साफ

जिले की नवीन मंडी स्थल पर मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। शुरुआत के एक घंटे में डाक मत पत्रों को गिना जाएगा। इसके बाद रुझान आना शुरू होंगे। इसके करीब तीन घंटे में हार-जीत की स्थिति काफी हद तक साफ होती नजर आएगी। विधानसभा क्षेत्र शामली में 21 राउंड में मतगणना होगी। यहां सबसे पहले परिणाम आ जाएंगे।

By Anuj Kumar Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sun, 02 Jun 2024 09:10 AM (IST)
Hero Image
UP Lok Sabha Election Result: काउंट डाउन शुरू, ये एक वजह बढ़ा रही प्रत्याशियों की धड़कन

जागरण संवाददाता, शामली। लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना आगामी चार जून को होगी। इसके लिए काउंट डाउन शुरू हो गया है। मतगणना के लिए करीब 48 घंटे का समय बचा है। जीत-हार का गणित फिर से लगना शुरू हो चुका है। फिर से प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से फीडबैक ले रहे हैं।

जिले की नवीन मंडी स्थल पर मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। शुरुआत के एक घंटे में डाक मत पत्रों को गिना जाएगा। इसके बाद रुझान आना शुरू होंगे। इसके करीब तीन घंटे में हार-जीत की स्थिति काफी हद तक साफ होती नजर आएगी। विधानसभा क्षेत्र शामली में 21 राउंड में मतगणना होगी।

हर विधानसभा में 14-14 टेबल

यहां सबसे पहले परिणाम आ जाएंगे, जबकि इसके बाद कैराना में 23 राउंड होने के कारण नतीजे घोषित हो सकेंगे। इसके बाद क्रमवार थानाभवन में 24 राउंड व सहारनपुर जिले की नकुड़ में 27 तथा गंगोह में 28 राउंड होने के कारण मतगणना देरी से संपन्न हो सकेगी। हर विधानसभा में 14-14 टेबल यानि कुल 70 टेबल रहेगी। इन टेबलों पर चार-चार मतगणना कार्मिकों की तैनाती की जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी विनय तिवारी के मुताबिक, पांच टेबल व कार्मिक रिजर्व में रखे जाएंगे ताकि आकस्मिक किसी की तबीयत खराब होने आदि पर मतगणना कार्य प्रभावित न हो सके। इन कार्मिकों में गणना सुपरवाइजर, सहायक, माइक्रोआब्जर्वर व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी शामिल रहेंगे।

नीलामी चबूतरों पर होगी मतों की गणना कैराना विस के मतगणना स्थल में डीएम रविन्द्र सिंह रहेंगे। यहीं से वे कैराना, शामली, गंगोह व नकुड विस की मतगणना की समीक्षा करेंगे। नवीन मंडी के एक नीलामी चबूतरे पर शामली व थानाभवन तथा दूसरे चबूतरे पर कैराना विस की मतगणना होगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।