UP Police : रोड पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी पुलिस, एसआई को देखकर पैदल आ रहे युवक ने लगा दी दौड़- जेब से निकली यह चीज
UP Police पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली जिसके कब्जे से 520 ग्राम मादक पदार्थ अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम व पता वाजिद निवासी मोहल्ला आलकलां कस्बा कैराना बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा में मुकदमा दर्ज करके उसका चालान कर दिया। पुलिस कई दिनों से क्षेत्र में अभियान चला रही है।
संवाद सूत्र, कैराना। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान 520 ग्राम मादक पदार्थ अवैध गांजा के साथ में एक आरोपित को धर दबोचा है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित का चालान कर दिया है। रविवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कस्बे की किलागेट चौकी प्रभारी एसआई आनंद कुमार पुलिस टीम के साथ में खन्द्रावली रोड पर चेकिंग कर रहे थे।
520 ग्राम मिला गांजा
इसी दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली, जिसके कब्जे से 520 ग्राम मादक पदार्थ अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम व पता वाजिद निवासी मोहल्ला आलकलां कस्बा कैराना बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा में मुकदमा दर्ज करके उसका चालान कर दिया।यह भी पढ़ें : Sambhal News : जमीन कब्जाने के लिए भाजपा नेता का कारनामा: फोन करके कहा- मुझे इन लोगों ने गोली मार दी है
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।