UP Police : हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई SOG टीम पर हमला, महिलाओं ने हथियार छीनने का किया प्रयास- जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी
दो घंटे तक उन्होंने स्थानीय पुलिस या फिर अधिकारियों तक को सूचना नहीं दी। एसओजी टीम पर हमले का वीडियो प्रसारित होने के बाद एसपी ने संज्ञान लिया। इस मामले में तीन नामजद समेत 10 से अधिक अज्ञात महिलाओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।
जागरण संवाददाता, शामली : झिंझाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर (बावरिया) को पकड़ने गई एसओजी टीम पर स्थानीय लोगों (बावरिया) ने हमला कर दिया और आरोपित को छुड़ा लिया। टीम में शामिल पुलिसकर्मियों से हथियार भी छीनने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी किसी तरह से वहां से जान बचाकर भागे।
दो घंटे तक उन्होंने स्थानीय पुलिस या फिर अधिकारियों तक को सूचना नहीं दी। एसओजी टीम पर हमले का वीडियो प्रसारित होने के बाद एसपी ने संज्ञान लिया। इस मामले में तीन नामजद समेत 10 से अधिक अज्ञात महिलाओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।
आरोपी के खिलाफ दो राज्यों में हैं मुकदमे दर्ज
रविवार शाम एसओजी शामली की टीम को सूचना मिली कि झिंझाना थाना क्षेत्र के डेरा बघीरथ निवासी वांछित (लूट-चोरी, हरियाणा और राजस्थान में भी मुकदमे दर्ज हैं) हिस्ट्रीशीटर चतरसेन पुत्र धीर ध्वज गांव में ही अपने घर पर है। एसओजी टीम गांव में पहुंची और आरोपित को पकड़ लिया और उसे लेकर चल दिए।इस दौरान स्वजन ने विरोध किया और शोर मचा दिया। इसके बाद स्वजन और आसपास के महिला-पुरुषों और युवकों ने लाठी-डंडे लेकर टीम को घेर लिया और हाथापाई शुरू कर दी, और आरोपित को छुड़ाने का प्रयास किया।
महिलाओं ने किया हथियार छीनने का प्रयास
टीम ने विरोध किया तो धक्का-मुक्की शुरू कर दी, और खींचतान करने लगे। कुछ लोगों ने टीम पर हमला कर दिया था। तभी एक पुलिसकर्मी ने सरकारी पिस्टल निकाल ली, जिस पर लोग दूर हो गए। हालांकि महिलाओं ने पुलिसकर्मियों से हथियार भी छीनने का प्रयास किया था। मौके से आरोपित को भगाने के बाद तक भी पुलिसकर्मियों को महिलाओं ने घेर कर रखा। बाद में किसी तरह टीम वहां से भागी और शामली पहुंची।बड़ी घटना के बाद भी टीम ने ना तो स्थानीय पुलिस को जानकारी दी और ना ही अधिकारियों को कुछ बताया। शाम सात बजे एसओजी टीम पर हमले का वीडियो प्रसारित होने के बाद अधिकारियों ने मामले पर संज्ञान लिया और मौके पर गई टीम से जानकारी की। एसपी राम सेवक गौतम के आदेश पर एसओजी टीम की ओर से झिंझाना थाने में हिस्ट्रीशीटर चतरसेन पुत्र धीर ध्वज, शिवम, कल्लू समेत 10 से अधिक अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस से आरोपित छुड़ाने का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस की ओर से तीन नामजद समेत 10 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ झिंझाना थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।-राम सेवक गौतम,पुलिस अधीक्षक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।