जन्म पंजीकरण बच्चे का पहला अधिकार : लाना कटाऊ
यूनीसेफ की प्रतिनिधि ने संयुक्त जिला चिकित्सालय व कंजड़वा गांव का किया भ्रमण जचा-बचा के लिए संचालित स्वास्थ्य व शैक्षिक कार्यक्रमों का किया अवलोकन
By JagranEdited By: Updated: Mon, 13 Jun 2022 10:40 PM (IST)
श्रावस्ती : यूनीसेफ की प्रतिनिधि लाना कटाऊ ने श्रावस्ती का दौरा कर बच्चों के स्वास्थ्य पोषण व शैक्षिक कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण किया। पहली बार उत्तर प्रदेश के दौरे पर आईं कटाऊ ने कहा कि जन्म पंजीकरण बच्चे का पहला अधिकार है।
उन्होंने कहा कि अब बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र को आधार से जोड़कर उन्हें विशिष्ट पहचान दी जाती है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों व आशा कार्यकर्ताओं के कार्य की सराहना की। यूनीसेफ प्रतिनिधि ने संयुक्त चिकित्सालय भिनगा में लेबर रूम व नवजात शिशुओं के लिए संचालित एसएनसीयू (स्पेशल न्यू बार्न केयर यूनिट) की व्यवस्था का अवलोकन किया। इकौना के कंजड़वा का दौरा कर यूनीसेफ प्रतिनिधि ने नवजात के घर में 42 दिनों के अंदर किए गए भ्रमण व 15 माह तक नवजात बच्चियों के देखभाल का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने गर्भवती माया व सुनीता के घर जाकर उनके व बच्चों के स्वास्थ्य व सरकार की ओर से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। गांव की महिलाओं को अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। महादा गांव में मदरसे में चल रहे शैक्षिक व हुनरमंद बनाने के कार्य का भी जायजा लिया। यूनीसेफ के फील्ड प्रोग्राम मैनेजर डा. अमित मेहरोत्रा ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। यूनीसेफ बच्चे के इस अधिकार को सुनिश्चत करने के लिए संकल्पित है। आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बिना मास्क के चिकित्सकों को देख जताई नाराजगी अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सम्मान अफरोज ने सोमवार को विद्युत उपकेंद्र व इकौना सीएचसी का निरीक्षण किया। सीएचसी में बिना मास्क लगाए काम कर रहे चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को देख वे नाराज हो गए। आनन-फानन सभी चिकित्साकर्मियों ने मास्क लगाया। तब आयोग के सदस्य ने निरीक्षण शुरू किया। उन्होंने ओपीडी, लैब, दवा वितरण कक्ष समेत सीएचसी के सभी पटल का जायजा लिया। मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए अधीक्षक को चेतावनी दी। विद्युत उपकेंद्र के निरीक्षण में उपखंड अधिकारी रुद्र प्रताप व अवर अभियंता प्रशांत त्रिपाठी से जानकारी ली। डिप्टी सीएमओ डा. मुकेश मातनहेलिया मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।