श्रावस्ती में भाजपा नेता व उनके बेटे को पुलिस ने तिराहे पर पीटा, VIDEO हुआ वायरल
श्रावस्ती के भिनगा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां भाजपा नेता और उनके बेटे को पुलिसकर्मी ने सरेआम पीट दिया। यह घटना अशोक तिराहे पर हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी भाजपा नेता और उनके बेटे को गालियां देते हुए पीट रहा है।
संवाद सूत्र, भिनगा (श्रावस्ती)। भिनगा नगर के अशोक तिराहे पर शुक्रवार की रात मामूली बात को लेकर भाजपा नेता की पुलिस से झड़प हो गई। पुलिसकर्मी ने व्यस्ततम अशोक तिराहे पर भाजपा नेता और उनके पुत्र की पिटाई कर दी। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भिनगा नगर के खैरी मोड़ निवासी भाजपा जिला कोषाध्यक्ष व प्रतिष्ठित व्यापारी राजेश कुमार गुप्ता अपने पुत्र हैप्पी के साथ चारपहिया वाहन से संभारपुरवा स्थित अपने पेट्रोल पंप पर जा रहे थे। नगर के अशोक तिराहे के पास पीछे से स्कूटी से आ रहे कुछ लोगों से किसी बात को लेकर उनके पुत्र से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।
पुलिसकर्मी और भाजपा नेता में विवाद
स्कूटी सवार को भी पुलिसकर्मी बताया जा रहा है। विवाद के दौरान अशोक तिराहे वर्दी में मौजूद पुलिस कर्मी के सामने स्कूटी सवार ने भाजपा नेता और उनके पुत्र को गाली दी। नेता के पुत्र ने वर्दी में मौजूद पुलिस कर्मी से इस गाली पर आपत्ति जताई तो वर्दीधारी पुलिस कर्मी ने भी गाली देते हुए बात शुरू की।
भाजपा नेता के बेटे ने गाली का जवाब गाली से इसके बाद स्कूटी सवार कथित पुलिसकर्मी ने वर्दी में मौजूद पुलिस कर्मी के साथ मिलकर भाजपा नेता और पुत्र की पिटाई शुरू कर दी। व्यस्ततम अशोक तिराहे पर हुई इस घटना को स्थानीय लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो की जा रही जांच
भिनगा सीओ संतोष कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी घनश्याम चौरसिया से मिलकर निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध पर कार्रवाई की मांग की है। पार्टी पूरी तरह कार्यकर्ता के साथ है। एसपी ने निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।