बसपा के कदम से बढ़ी राजनीतिक हलचल, श्रावस्ती से सांसद रामशिरोमणि वर्मा व भाई निष्कासित, संसदीय क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण बदलने के आसार
UP News अंबेडकरनगर के बसपा जिलाध्यक्ष सुनील सावंत गौतम ने निष्कासन संबंधित पत्र शनिवार को जारी किया है। उन्होंने बताया कि श्रावस्ती सांसद व उनके भाई लंबे समय से संगठन विरोधी गतिविधियों में संलिप्त थे। बार-बार चेतावनी के बाद भी उनके क्रियाकलाप में सुधार न होने के कारण उन्हें पार्टी से निष्कासित करना पड़ा। लोकसभा चुनाव से पहले की गई कार्रवाई से सभी हैरत में हैं।
जागरण संवाददाता, श्रावस्ती। बहुजन समाज पार्टी ने श्रावस्ती के सांसद रामशिरोमणि वर्मा और उनके भाई सुरेश कुमार को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण से निष्कासित कर दिया गया है। बसपा के इस कदम से श्रावस्ती संसदीय क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण बदलने के आसार हैं।
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: सहारनपुर से कांग्रेस ने इमरान मसूद को बनाया प्रत्याशी, बोटी-बोटी वाले बयान से चर्चा में आए थे