Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसपा के कदम से बढ़ी राजनीतिक हलचल, श्रावस्ती से सांसद रामशिरोमणि वर्मा व भाई निष्कासित, संसदीय क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण बदलने के आसार

    Updated: Sat, 23 Mar 2024 07:44 PM (IST)

    UP News अंबेडकरनगर के बसपा जिलाध्यक्ष सुनील सावंत गौतम ने निष्कासन संबंधित पत्र शनिवार को जारी किया है। उन्होंने बताया कि श्रावस्ती सांसद व उनके भाई लंबे समय से संगठन विरोधी गतिविधियों में संलिप्त थे। बार-बार चेतावनी के बाद भी उनके क्रियाकलाप में सुधार न होने के कारण उन्हें पार्टी से निष्कासित करना पड़ा। लोकसभा चुनाव से पहले की गई कार्रवाई से सभी हैरत में हैं।

    Hero Image
    UP News; बसपा के श्रावस्ती से सांसद रामशिरोमणि वर्मा व उनके भाई पार्टी से निष्कासित

    जागरण संवाददाता, श्रावस्ती। बहुजन समाज पार्टी ने श्रावस्ती के सांसद रामशिरोमणि वर्मा और उनके भाई सुरेश कुमार को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण से निष्कासित कर दिया गया है। बसपा के इस कदम से श्रावस्ती संसदीय क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण बदलने के आसार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: सहारनपुर से कांग्रेस ने इमरान मसूद को बनाया प्रत्याशी, बोटी-बोटी वाले बयान से चर्चा में आए थे

    सांसद ने कहा अभी बसपा में हूं...

    श्रावस्ती के बसपा जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार गौतम ने भी श्रावस्ती सांसद व उनके भाई के पार्टी से निष्कासन की पुष्टि की है। रामशिरोमणि वर्मा ने कहा कि उनको पार्टी से निकाले जाने की जानकारी नही है, अभी मीडिया से ही सूचना मिली है। सपा या भाजपा में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब तक तो मैं बसपा में ही हूं।