नकल को लेकर परीक्षाíथयों व शिक्षकों में झड़प
सत्य नारायण शिक्षा संस्थान तुलसीपुर में चल रही थी बीए व बी.एससी की परीक्षा पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर शांत किया मामला छात्रों को किया परिसर से बाहर
By JagranEdited By: Updated: Sun, 01 May 2022 10:15 PM (IST)
श्रावस्ती : गिलौला क्षेत्र के तुलसीपुर स्थित सत्य नारायण उच्च शिक्षा संस्थान में रविवार को बीए व बी.एससी परीक्षा चल रही थी। परीक्षा में नकल को लेकर परीक्षाíथयों व शिक्षकों में झड़प हो गई। शिक्षकों ने लाठियां भांज कर छात्रों को खदेड़ने का प्रयास किया तो हंगामा और बढ़ गया। पुलिस ने समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को शांत किया और छात्रों को परिसर से बाहर किया।
सुबह पहली पाली में बीए व बी.एससी की राष्ट्रीय गौरव पर्यावरण विषय की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा समाप्त होने से कुछ देर पहले कुछ छात्रों ने शिक्षकों पर कैमरा बंद कर चिह्नित छात्रों को नकल कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होते देख शिक्षकों ने छात्रों पर दबाव बनाने की कोशिश की। डंडे लेकर छात्रों को दौड़ा लिया। इसके बाद हंगामा और बढ़ गया। संस्थान के प्राचार्य ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस टीम ने समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया। सोनवा थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षा के दौरान शिक्षकों व छात्रों के बीच विवाद हुआ था। उपनिरीक्षक धर्मराज मिश्र को टीम के साथ मौके पर भेजा गया। मामले को शांत करा दिया गया है। बिना सुरक्षा के हो रही थी परीक्षा उच्च शिक्षा संस्थान में चल रही परीक्षा के बारे में स्थानीय पुलिस को कोई सूचना नहीं थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि विद्यालय की ओर से परीक्षा के आयोजन के संबंध में सूची दी गई थी, लेकिन इसमें छात्र संख्या शून्य दर्शाई गई थी। ऐसे में परीक्षाíथयों के पंजीकृत न होने की सूचना के चलते परीक्षा के दौरान सुरक्षाकर्मी नहीं भेजे गए थे। प्राचार्य ने बताया कि थाने को भेजी गई सूचना में परीक्षाíथयों की संख्या कम अथवा अधिक हो सकती है, लेकिन शून्य हो यह संभव नहीं है। कोट
शिक्षण संस्थान में परीक्षा समाप्त होने के बाद कुछ छात्र परिसर में अनावश्यक रूप से खड़े थे। इन्हें बाहर जाने के लिए कहा तो वे विवाद करने लगे। पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ है। -सर्वजीत वर्मा, प्राचार्य, सत्य नारायण शिक्षा संस्थान तुलसीपुर।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।