एक्शन में आए IAS अजय कुमार, जिला अस्पताल का किया निरीक्षण; गुटखा खाते मिले कंप्यूटर ऑपरेटर पर कर दी कार्रवाई
जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान डीएम को कई खामियां मिलीं। कंप्यूटर ऑपरेटर गुटखा खाते हुए पाए गए और सफाई कर्मचारी अनुपस्थित थे। डीएम ने वेतन कटौती और मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। अस्पताल में साफ-सफाई और व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए गए। एसएनसीयू में डस्टबिन बड़ी व रंगीन डस्टबिन लगाने को कहा। लेबर रूम में दो मरीज भर्ती मिले।
जागरण संवाददाता,श्रावस्ती। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने शनिवार को सीडीओ अनुभव सिंह के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर खामियां मिलीं। कंप्यूटर आपरेटर गुटखा खाकर काम करते मिले। सफाई कंपनी के कर्मचारी अनुपस्थित मिले। डीएम ने वेतन काटने व मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए।
पर्चा काउंटर पर लंबी लाइन देख इसे व्यवस्थित कराने को कहा।
व्हील चेयर लगा मिला ताला
इसे भी पढ़ें: बसपा में कई पदाधिकारियों पर गिर सकती है गाज, क्रीमीलेयर को लेकर मायावती ने दिए एक्शन के संकेत
इसे भी पढ़ें: यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण के नौ अधिकारियों को किया निलंबित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।