Move to Jagran APP

शौचालय की जांच करने गए एडीओ पंचायत ने वृद्धा से की गाली-गलौज

श्रावस्ती : विकास क्षेत्र सिरसिया के जोखवा बाजार की ग्राम पंचायत दुर्गापुर में शौचालय की जांच करन

By JagranEdited By: Updated: Thu, 19 Jul 2018 11:50 PM (IST)
शौचालय की जांच करने गए एडीओ पंचायत ने वृद्धा से की गाली-गलौज

श्रावस्ती : विकास क्षेत्र सिरसिया के जोखवा बाजार की ग्राम पंचायत दुर्गापुर में शौचालय की जांच करने गए एडीओ पंचायत ने वृद्ध महिला से गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की। अधूरे शौचालय देख उन्होंने गांव के अन्य लोगों से भी अपशब्दों में बात की। गांव में व्याप्त गंदगी की शिकायत करने पर वे बोले की शौचालय की जांच करने आया हूं। इसके अलावा कुछ नहीं करूंगा। एडीओ पंचायत के व्यवहार से खिन्न ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीएम से की है।

विकास क्षेत्र के जोखवा बाजार दुर्गापुर गांव में अव्यवस्थाओं का अंबार है। ग्राम प्रधान समीर, ग्रामीण वृजलाल पांडेय, रामलखन शर्मा, उदय भान वर्मा व विजय कुमार शुक्ल आदि ने बताया कि वर्षो से गांव में सफाईकर्मी नहीं है। इससे नालियां चोक पड़ी हैं और गंदा पानी रास्ते पर भरा रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को एडीओ पंचायत रमेश कुमार सिंह गांव में शौचालय की जांच करने आए थे। वृद्ध महिला ने बेटे के घर न होने से शौचालय न बनवा पाने की अपनी मजबूरी बताई तो एडीओ पंचायत उग्र हो गए। उन्होंने महिला को भद्दी-भद्दी गाली देते हुए अभद्रता किया। ग्रामीणों ने बताया कि जब एडीओ पंचायत से गांव में व्याप्त गंदगी व सफाईकर्मी के न आने की शिकायत की गई तो वे उलझ गए। उन्होंने अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि शौचालय की जांच करने आए हैं। इसके अलावा कोई शिकायत नहीं सुनेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। यदि एडीओ पंचायत की ओर से दु‌र्व्यवहार किए जाने की पुष्टि होती है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।