होटल के बाथरूम में बंद थी विदेशी महिला, अचानक आई चीखने की आवाज; दरवाजा हो गया था बंद, फिर…
UP News- विनियमित क्षेत्र श्रावस्ती स्थित पवन पैलेस होटल में ठहरी विदेशी महिला तीर्थयात्री बाथरूम में गिर गई। इलाज के लिए उसे इकौना सीएचसी पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना की पड़ताल में जुटी है।
By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Sat, 04 Nov 2023 06:02 PM (IST)
संवाद सूत्र, इकौना/श्रावस्ती। विनियमित क्षेत्र श्रावस्ती स्थित पवन पैलेस होटल में ठहरी विदेशी महिला तीर्थयात्री बाथरूम में गिर गई। इलाज के लिए उसे इकौना सीएचसी पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना की पड़ताल में जुटी है।
गुरुवार की शाम ताइवान के 200 तीर्थयात्रियों का दल श्रावस्ती भ्रमण पर आया था। विनियमित क्षेत्र श्रावस्ती बलरामपुर जिले में स्थित पवन पैलेस होटल में ताइवान के 80 तीर्थयात्रियों का दल ठहरा हुआ था।
दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला…
शुक्रवार की सुबह तीर्थयात्री जेतवन में पूजा-अर्चना करके होटल वापस आए थे। इसी दौरान कमरा नंबर-104 में ठहरी चांग जंग रोड ताइपे ताइवान निवासी यू चू फ्लू बाथरूम में गिर गईं। आवाज सुनकर पति हान लिआंग शेंग ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला।पति की सूचना पर होटल कर्मियों ने मास्टर की से बाथरूम का दरवाजा खोलकर महिला को बाहर निकालकर इकौना सीएचसी पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
जानकारी होने पर इकौना व बलरामपुर की पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इकौना थाने के प्रभारी निरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय ने बताया कि घटनास्थल बलरामपुर जिले में है। बलरामपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।यह भी पढ़ें: UP News: पूर्व विधायक विजय मिश्र को 15 साल की जेल, बनारस की सिंगर से किया था रेप; एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला
यह भी पढ़ें: ‘हेलो मैं तुम्हारा दोस्त बोल रहा हूं…’, फोन पर बात करते हुए खाता हो गया खाली; CRPF जवान समेत चार बने शिकार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।