Move to Jagran APP

नशा करने वालों का कमजोर होता है आत्मबल : कमांडेंट

एसएसबी मुख्यालय व सीमा चौकी के जवानों ने चलाया नशा मुक्ति अभियान रैली निकालकर नशा न करने की जगाई अलख नशा संबंधी चस्पा किए पंफ्लेट

By JagranEdited By: Updated: Mon, 20 Jun 2022 11:14 PM (IST)
Hero Image
नशा करने वालों का कमजोर होता है आत्मबल : कमांडेंट

श्रावस्ती : 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट रवींद्र कुमार राजेश्वरी के नेतृत्व में एसएसबी मुख्यालय भिनगा व सीमा चौकी के जवानों ने नशीले पदार्थों के उपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली। कमांडेंट ने कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति में आत्मबल की कमी हो जाती है। नशे में डूबा व्यक्ति अपने कृत्यों से अपना ही नहीं बल्कि दूसरों को भी नुकसान पहुंचाता है।

जिला मुख्यालय पर सिसवा गांव के पास भिनगा-बहराइव हाईवे पर एसएसबी जवानों ने रैली निकाल कर ग्रामीणों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। कमांडेंट ने कहा कि नशे से आजादी को देश के सभी नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली जा रही है। लोक महत्व के स्थान, बस स्टेशन, बाजार में नशा से बचने के लिए पर्चे का वितरण किया गया। बस, आटो रिक्शा पर एंटी ड्रग्स/नशा विरोधी पर्चों को चस्पा किया गया। कमांडेंट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के दिए गए नशे के विरुद्ध संदेश को भी बढ़कर सुनाया। उप कमांडेंट डा. अजीत कुमार व संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा के परामर्शदाता जितेंद्र मिश्र ने जवानों को मादक पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आत्मबल ही युवाओं की पूंजी है। मादक पदार्थों का सेवन शरीर के लिए हानिकारक है। ड्रग्स समेत अन्य नशा करने से कई प्रकार की घातक बीमारी होती है। इसकी वजह से घर में कलह व परिवार बिखर जाता है। जवानों को इससे बचने के उपाय भी बताए गए। द्वितीय कमान अधिकारी संदीप कुमार जेटली, उप कमांडेंट योगेंद्र सिंह, सहायक कंमांडेंट पंचानन महाजन, निरीक्षक संचार सुरेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक फार्मासिस्ट जावेद अहमद मौजूद रहे। जवानों ने सीमा क्षेत्र के गांवों व कस्बों में रैली निकाल गली-मुहल्लों का भ्रमण किया। ग्रामीणों को नशे की लत से दूर रहने के लिए जागरूक किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।