आग से तीन घर जले, पांच लाख से अधिक का नुकसान
सिरसिया (श्रावस्ती) सिरसिया क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में शनिवार को अज्ञात कारणों से आग लग गइ
सिरसिया (श्रावस्ती) : सिरसिया क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में शनिवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने उग्र रूप धारण कर लिया। तीन घरों में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। आग से पांच लाख से अधिक की क्षति का अनुमान है। दोपहर में लाल बहादुर और दिनेश कुमार त्रिपाठी के घर के बीच गली से उठी चिगारी ने उग्र रूप धारण कर लिया। आग की लपटों ने लाल बहादुर, दिनेश कुमार और अरुण कुमार के घर को अपने आगोश में ले लिया। आग की लपटों को देख गांव के लोग मौके पर एकत्र हुए। फायर बिग्रेड को सूचना देकर आग पर काबू पाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। इससे आसपास के अन्य घर जलने से बच गए। आग बुझने के बाद दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे। इस अग्निकांड में लाल बहादुर के घर में रखी मोटरसाइकिल, पंपिग सेट, ठेला और साइकिल के अलावा दिनेश और अरुण के घर में रखे गृहस्थी के सामान जलकर नष्ट हो गए।
किसानों को दिए वसंतकालीन गन्ना बोआई के टिप्स श्रावस्ती : गन्ना क्रय केंद्र मालवा के मनिकौरा गांव में शनिवार को किसान गोष्ठी हुई। इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान मनोज कुमार तिवारी ने की। तुलसीपुर चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक योगेश कुमार सिंह ने किसानों को वसंतकालीन गन्ना बोआई की जानकारी दी। उन्होंने ऊंची व जलभराव वाली जमीनों में बोआई होने वाले गन्ने की विभिन्न प्रजातियों के बारे में बताया। किसानों को वसंतकालीन बोआई में भूमि शोधन के लिए ट्राइकोडरमा और बीज शोधन के लिए हेक्सास्टोप तथा इमिडाक्लोरप्रिड का प्रयोग कर गन्ने की बोआई ट्रेंच विधि से करने को कहा। उन्होंने कहा कि पेड़ी में अच्छी फसल प्राप्त करने के लिए बावग गन्ने की कटाई के एक सप्ताह के अंदर 50 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से यूरिया का छिड़काव करें। इससे पेड़ी फसल की उपज में 60-70 क्विंटल प्रति एकड़ अधिक प्राप्त होगी। चीनी मिल की ओर से किसानों को पेड़ी प्रबंधन यंत्र पर 50 प्रतिशत अनुदान दिए जाने की जानकारी दी गई।