Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Shravasti News: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी पुलिस लाइन, निकाय चुनाव व ईद को लेकर पुलिसकर्मियों की बलवा ड्रिल

UP Nikay Chunav 2023 निकाय चुनाव व ईद त्योहार की चुनौतियों से निपटने के लिए पुलिस लाइन में मंगलवार को पुलिस टीम को बलवा ड्रिल व दंगा नियंत्रण उपकरण का अभ्यास कराया गया। इस दौरान दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट से पुलिस लाइन गूंज उठी।

By Bhoopendra PandeyEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Tue, 18 Apr 2023 03:39 PM (IST)
Hero Image
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी पुलिस लाइन

जागरण संवाददाता, श्रावस्ती : निकाय चुनाव व ईद त्योहार की चुनौतियों से निपटने के लिए पुलिस लाइन में मंगलवार को पुलिस टीम को बलवा ड्रिल व दंगा नियंत्रण उपकरण का अभ्यास कराया गया। इस दौरान पुलिस लाइन गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। एसपी प्राची सिंह ने बताया कि लगभग दो घंटे चले बलवा ड्रिल सत्र में सभी पुलिसकर्मियों को बलवा या दंगा होने के दौरान बलवाइयों पर की जाने वाली कार्रवाई को अलग-अलग टीम बनाकर प्रदर्शित किया गया।

जवानों को दी गई जानकारी

जवानों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारी भी दी गई। अभ्यास सत्र में एलआयू टीम, नागरिक पुलिस, घुड़सवार पुलिस, फायर सर्विस, अश्रु गैस, लाठी पार्टी, फायर टीम, रिजर्व पार्टी, प्राथमिक उपचार टीम, वीडियोग्राफी टीम शामिल हुई। एसपी ने बलवा ड्रिल के दौरान पाई गई खामियों पर विस्तार से पुलिस कर्मियों से फीडबैक लेकर सुधार के लिए निर्देश दिए।

पुलिस लाइन में उपलब्ध सभी दंगा नियंत्रण उपकरणों, शस्त्रों के उपयोग व अनुरक्षण के संबंध में उपनिरीक्षक आर्मोरर की ओर से प्रशिक्षण दिया गया। एसपी ने परेड में मौजूद सभी थाना प्रभारी से भी दंगा नियंत्रण उपकरण व शस्त्रों का संचालन कराया।

बलवा ड्रिल का संचालन एएसपी प्रवीण कुमार यादव ने किया। अभ्यास के दौरान सीएमओ जमुनहा सतीश कुमार शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रतीक कुमार श्रीवास्तव, प्रतिसार निरीक्षक विनोद कुमार सिंह समेत 250 पुलिस कर्मी मौजूद रहे।