योगी ने किसानों को बना लिया मुफ्त का चौकीदार : ओवैसी
श्रावस्ती पांचवे चरण के चुनाव में प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद
By JagranEdited By: Updated: Fri, 25 Feb 2022 09:45 PM (IST)
श्रावस्ती : पांचवे चरण के चुनाव में प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भिनगा पहुंचकर प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। भिनगा विधानसभा से एआइएमआइएम प्रत्याशी आसिया बेगम व श्रावस्ती से प्रत्याशी मोल्हूराम राजभर के समर्थन में मतदान की अपील की।
ओवैशी ने कहा कि मोदी और योगी की सरकार झूठे वादे करती है। पांच सालों में डबल इंजन की सरकार ने जनता के लिए कोई विकास कार्य नहीं किया। बरसात के मौसम में श्रावस्ती में राप्ती नदी का गांवों में भर जाता है। श्रावस्ती को जिले का दर्जा मिले 25 वर्ष हो गए, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ। रेलवे लाइन तक नहीं पहुंची। शिक्षा को लेकर कोई काम नहीं किया गया। योगी और मोदी कह रहे हैं कि हमने गरीबों को पांच सौ रुपये का राशन दिया। आपको जानकर पड़ी तकलीफ होगी कि योगी व मोदी ने किसानों को एक नौकरी दी है और वह है रात में खेत रखवाली की नौकरी। सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि योगी के पास बड़ा दिमाग है। छुट्टा जानवर को खिलाने वाले लोगों को 900 रुपये प्रति माह देंगे और जो दिव्यांग हैं उनको हजार रुपये देंगे। योगी कहते हैं कि भाजपा की सरकार बनेगी, लेकिन सरकार देश भक्तों की बननी चाहिए। हमदर्दी, जुल्म, ठोको पालिसी पर सरकार नहीं बननी चाहिए। चुनावी चर्चा से गुलजार चौक-चौराहे भिनगा (श्रावस्ती) : विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में जिले की दोनों विधानसभाओं में 27 फरवरी को मतदान होना है। चौक-चौराहे राजनीतिक चर्चाओं से गुलजार हैं। सुबह से लेकर शाम तक सिर्फ चुनावी चर्चा ही दिखाई दे रही है।
शुक्रवार को लक्ष्मनपुर बाजार में चुनावी चर्चा में मशगूल लोगों से जागरण टीम ने बातचीत की। इस दौरान इस बार के चुनावी मुद्दों पर लोगों ने बेबाकी से अपनी राय रखी। बंठिहवा गांव के अताउर्रहमान का कहना था कि इस बार के चुनाव में विधानसभा की जर्जर सड़के प्रमुख मुद्दा हैं। जो भी प्रत्याशी सड़कों की बदहाली को दूर करने को प्राथमिकता देगा, वोट उसी को करेंगे। बेरोजगारी व अशिक्षा भी प्रमुख मुद्दा रहेगा। चर्चा को आगे बढ़ाते हुए अजय कुमार कहते हैं कि पार्टी नहीं उम्मीदवार को देखकर वोट करेंगे। इससे हमारी विधानसभा का ढंग से विकास हो सके। युवा शिशु तिवारी का कहना है कि जाति, वर्ग से उपर उठकर राष्ट्र व प्रदेश के हित में मतदान करने जरूर जाएं। इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाना होगा। इससे एक स्वस्थ व मजबूत सरकार का गठन हो सके। पप्पू का कहना है कि क्षेत्र का पिछड़ापन दूर करने वाले नुमाइंदे को ही चुनेंगे। अजय कैराती का कहना था कि विकास की बात करने वाले को ही चुनाव में जिताना है। नहीं पहुंची वोटर पर्ची तो बीएलओ होंगे जिम्मेदार : डीएम श्रावस्ती : विधानसभा चुनाव में बीएलओ की ओर घर-घर मतदाता पर्ची का वितरण किया जाएगा। इसकी समीक्षा रिटर्निंग आफिसर की ओर से की जाएगी। पर्ची वितरण में शिथिलता पाए जाने व मतदान दिवस पर वोटर पर्ची से मतदाताओं के वंचित मिलने पर संबंधित बीएलओ को उत्तरदायी मानते हुए उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया कि पर्ची वितरण के लिए पर्यवेक्षण अधिकारियों का भी दायित्व निर्धारित किया जाएगा। मतदान दिवस के दिन सुबह 5.30 बजे माकपोल प्रक्रिया, सात बजे से मतदान शुरू होगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 60 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिग कराई जाएगी। कोविड-19 गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन कराया जाएगा। वाहनों पर अनुमन्य साइज के ही झंडे लगाए जाएंगे। मानक के विपरीत झंडे लगाने वाले वाहनों पर चुनाव के नियमों के तहत कार्रवाई की जाए। पोलिग के दौरान कोई मतदाता वोट डालने के लिए आए और उसे यह पता चले कि उसका वोट पहले से पड़ चुका है। इस दशा में पीठासीन अधिकारी उसके प्रपत्रों की जांच के बाद टेंडर मतपत्र के जरिए वोट डलवाएंगे। मतदान दिवस के दिन मतदान प्रक्रिया शुरू होने के बाद कोई भी पोलिग पार्टी का कार्मिक वोटिग कंपार्टमेंट में नहीं जाएगा। यदि कोई बाधा व विघ्न उत्पन्न हो तो सेक्टर मजिस्ट्रेट व पोलिग एजेंट को सूचना देने के बाद कंपार्टमेंट में प्रवेश करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।