स्कूल रास्ते पर जलभराव, जोखिम उठा रहे नौनिहाल
श्रावस्ती हरिहरपुररानी ब्लाक के केवलपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय को जाने वाले रास्ते
श्रावस्ती : हरिहरपुररानी ब्लाक के केवलपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय को जाने वाले रास्ते पर जलभराव की समस्या बनी हुई है। इससे स्कूल जाने के लिए नौनिहालों को जोखिम उठाना पड़ता है। स्कूल के बगल स्थित तालाब से सटे दो अतिरिक्त कक्ष भी पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो गए हैं, लेकिन जिम्मेदार मौन हैं। प्राथमिक विद्यालय केवलपुर से सटे तालाब में गांव के नालियों का पानी एकत्र होता है। इससे हमेशा इस रास्ते पर जलभराव की समस्या बनी रहती है। बरसात में तो यह समस्या और विकराल रूप धारण कर लेती है। इस रास्ते से स्कूल जाने के लिए नौनिहालों को काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। स्कूल के बगल रास्ते पर ग्रामीण नाद रखकर मवेशी भी बांध देते हैं। इससे नौनिहालों को हमेशा खतरा रहता है। अभिभावक भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर चितित रहते हैं। विद्यालय के दो अतिरिक्त कक्ष तालाब से सटाकर बना दिए गए हैं। इसमें तालाब के पानी का रिसाव हमेशा होता रहता है। इससे भवन पूरी तरह जर्जर होकर खंडहर में तब्दील हो गए हैं। जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी संदेश सिंह ने बताया कि स्कूल रास्ते पर जलभराव को दिखवाया जाएगा। समस्या तत्काल दूर की जाएगी। ऐसे दूर हो सकती है समस्या स्कूल के बगल स्थित तालाब का बाउंड्रीवाल व रास्ते का खड़ंजा हल्का ऊंचा कर ह्यूम पाइप डाल दिया जाए तो जलभराव की समस्या दूर हो जाएगी। इससे स्कूल जाने वाले बच्चों को कोई खतरा भी नहीं रहेगा और अभिभावक बच्चों की सुरक्षा को लेकर चितामुक्त रहेंगे।