नेपाल बॉर्डर पर पकड़ा गया चीनी नागरिक निकला PLA का जवान, अयोध्या की कर चुका है रेकी; मोबाइल से खुले कई अहम राज
मोबाइल फोन से मिली जानकारियों को स्थानीय पुलिस ने पुलिस महानिदेशक सहित इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) व एटीएस से साझा किया है। आइबी व एटीएस की टीम उससे पूछताछ के लिए सिद्धार्थनगर पहुंची है। मोहाना पुलिस व एसएसबी ने नौ मई की शाम छह बजे चीनी नागरिक यूफेनाघो को बिना वीजा व पासपोर्ट के पकड़ा था। उसने बताया कि वह चीन के जियांगशू जियिंग काउंटी के सिबेई का रहने वाला है।
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। भारत-नेपाल के लीलाडिहवा बार्डर पर पकड़ा गया चीनी नागरिक यूफे नाघो वहां का जासूस है। पुलिस की जांच में पता चला है कि वह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) से जुड़ा है। कई दिनों से सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बहराइच व अयोध्या की रेकी कर रहा था।
मोबाइल फोन से मिली जानकारियों को स्थानीय पुलिस ने पुलिस महानिदेशक सहित इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) व एटीएस से साझा किया है। आइबी व एटीएस की टीम उससे पूछताछ के लिए सिद्धार्थनगर पहुंची है।
मोहाना पुलिस व एसएसबी ने नौ मई की शाम छह बजे चीनी नागरिक यूफेनाघो को बिना वीजा व पासपोर्ट के पकड़ा था। उसने बताया कि वह चीन के जियांगशू, जियिंग काउंटी के सिबेई का रहने वाला है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। उसके मोबाइल की छानबीन में चीन के पीएलए की वर्दी पहने फोटो मिली है। पुलिस का मानना है कि वह या तो पीएलए का जवान है या पहले रहा है। पुलिस का मानना है कि आमतौर पर ऐसे ही लोगों का प्रयोग जासूसी में होता है।
नेपाल के लुंबिनी के जिस होटल में वह ठहरा था वहां भी पासपोर्ट की फोटोकापी ही मिली है। उसके मोबाइल के डाक्यूमेंट सिंक हो रहे हैं। पुलिस का यह भी मानना है कि वह अपने मोबाइल में जो भी फोटो व अन्य डाक्यूमेंट रखा है, उसे तत्काल चीन पहुंचा रहा है।
यूफे नाघो पाकिस्तान व अफगानिस्तान भी जा चुका है। ऐसे में पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए मामले को आईबी व एटीएस को सौंप दिया है। पुलिस का मानना है कि यूफेनाघो कई बार सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बहराइच और अयोध्या जाकर वहां की रेकी कर चुका है।
पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया कि चीनी नागरिक के मोबाइल की छानबीन में तमाम ऐसी जानकारियां मिली हैं जिनसे माना जा रहा है कि वह पीएलए का जवान रह हो। वह पहले भी भारतीय क्षेत्र में आ चुका है। इससे इन्कार नहीं किया जा सकता कि वह चीनी जासूस न हो। उसे समय से गिरफ्तार कर लिया गया। अन्यथा वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।