VIDEO: डुमरियागंज विधायक सैयदा खातून के फलहार बांटने पर विवाद, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
सिद्धार्थनगर जिले के धोबहा स्थित वटवासनी मंदिर में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित फलाहार कार्यक्रम विवादों में घिर गया। भाजपा नेता लवकुश ओझा ने विधायक सैय्यदा खातून के इस कार्यक्रम का विरोध किया और इसे मंदिर की पवित्रता भंग करने वाला बताया। पुलिस ने शिकायती पत्र मिलने की पुष्टि की है और मामले की जांच की जा रही है।
जागरण संवाददाता, धोबहा। वटवासनी मंदिर गालापुर में गुरुवार सुबह 10 बजे सपा कार्यकर्ताओं ने फलाहार कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें विधायक डुमरियागंज सैय्यदा खातून ने उपस्थित भक्तों में फलाहार वितरित किया। कार्यक्रम के बाद जब वह वापस जाने लगी तो भाजपा नेता लवकुश ओझा अपने समर्थकों के साथ आकर विधायक सैय्यदा खातून के फलाहार कार्यक्रम का विरोध करने लगे।
भाजपा ओझा ने कहा की महाकाली मां वटवासिनी के पवित्र मंदिर में विधायिका सैय्यदा खातून और उनके मुस्लिम समर्थकों ने सुनियोजित ढंग से बिना किसी अनुमति के फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया। सनातनी बंधुओ ने मुझे सूचना दी।
तत्काल भाजपा व हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर इसका विरोध किया गया। इसके संबंध में इटवा पुलिस को शिकायती पत्र भी दिया गया है। इस संबंध में विधायक ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुवार को फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।डुमरियागंज विधायक सैयदा खातून और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच बहस। #Sidharthnagar pic.twitter.com/zxPko3XpeQ
— Vivek Shukla (@VivekshuklaLive) October 11, 2024
विधायक सैय्यदा खातून व कार्यकर्ताओं में हो रही नोकझोंक।- सौ सोशल मीडिया
इसमें श्रद्धालुओं में सेब व केले का वितरण किया गया। भाईचारा बिगाड़ने के लिए कुछ आसामाजिक तत्वों ने वितरण बाद विरोध किया। वितरण कार्यक्रम में हमारे साथ सुरेंद्र शुक्ला, बीके ओझा, सूर्य प्रकाश उपाध्याय सहित तमाम हिंदू भाई शामिल थे।
इसे भी पढ़ें-कानपुर IIT की पीएचडी छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान, एक साल में चौथी आत्महत्या से हड़कंपफलाहार कार्यक्रम का आयोजन हमारे साथी बहरैची प्रेमी ने किया था। इसमें मैं भी शामिल हुई। इंस्पेक्टर श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। जांच की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।