यूपी शिक्षा विभाग में अजब गजब खेल, मान्यता कक्षा आठ की चला रहे थे हाईस्कूल की क्लास, डीआईओएस भी रह गए हैरान, नोटिस जारी
UP Today News In Hindi आठ की मान्यता पर चला रहे थे हाईस्कूल की क्लास नोटिस। कक्षा आठ के मान्यता से संबंधित कागजात मांगा तो वह भी नहीं उपलब्ध करा जा सका। विद्यालय प्रबंधन को तीन दिन का समय दिया गया है कि वह इस दौरान मान्यता से संबंधित कागजात उपलब्ध कराएं। अगर नहीं दिखाते हैं तो पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने सोमवार को बांसी तहसील क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया। कई विद्यालय में अनियमितता मिली। अनुपस्थित मिले पांच शिक्षकों के एक दिन के वेतन कटौती का निर्देश दिया। वहीं एक ऐसा भी विद्यालय मिला, जिसकी मान्यता कक्षा आठ तक बताई गई। यहां पर हाईस्कूल की कक्षाएं संचालित हो रही थी।
विद्यालय के समय में भी परिवर्तन किया गया है। शासकीय व अशासकीय माध्यमिक विद्यालय में एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 बजे तक शिक्षण कार्य होगा। ठंडक में एक अक्तूबर से 31 मार्च तक शिक्षण कार्य सुबह 8.50 से दोपहर 2.50 बजे तक रहेगा।
कक्षा आठ की मान्यता, नहीं दिखा सके कागज
डीआईओएस ने गायत्री पब्लिक स्कूल बरगदवा की जांच की। यहां पर पूछने पर बताया गया कि कक्षा आठ तक की मान्यता है। जब कागजात दिखाने की बात कही तो सभी कन्नी काटने लगे। तत्काल स्कूल बंद करने का निर्देश देते हुए चेतावनी दी। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मटियरिया में प्रधानाचार्य मीनू अनुपस्थित मिली। मार्च के उपस्थिति पंजिका में कई कालम में हस्ताक्षर नहीं बनाए गए थे।ये भी पढ़ेंः वाराणसी में समाजवादी पार्टी को लगा करारा झटका, दो बार प्रत्याशी रहे इस बड़े दलित नेता ने छोड़ी सपा, बताई ये वजहदीनबंधु इंटर कालेज नदांव में सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले। राजकीय कन्या इंटर कालेज बांसी में छात्राओं की संख्या कम रही। सहायक अध्यापिका अनुपमा पांडेय व सुष्मिता त्रिपाठी नहीं आई थी। परिसर में स्वच्छता अभियान संचालित करने के लिए कहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।