Sidharthnagar News: रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से कोतवाल समेत छह पुलिस कर्मी झुलसे, छह दिन पहले हुआ था उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बांसी में एक कैफे में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। आग इतनी भयानक थी कि रेस्टोरेंट में रखा दूसरा सिलेंडर भी फट गया। इस हादसे में बांसी कोतवाल सहित पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को सिद्धार्थनगर स्थित माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
जागरण संवाददाता, बांसी। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां नये तहसील भवन के सामने एक रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से कोतवाल समेत छह पुलिस कर्मी झुलस गए हैं। घटना शनिवार सुबह करीब सात बजे की है। सभी घायल पुलिस कर्मियों को मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर में भर्ती कराया गया है।
नये तहसील भवन के सामने स्थित नंदलाल ज्वेलर्स की बिल्डिंग के बेसमेंट में चीफेस्ट कैफे नामक रेस्टोरेंट संचालित होता है। अभी छह दिन पहले ही इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन हुआ है। सुबह छह बजे रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने काम करना शुरू किया। इसी दौरान एक सिलेंडर में आग गई।
सिलेंडर की आग तेज होने से रेस्टोरेंट को पकड़ लिया। बांसी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली तो कोतवाल राम कृपाल शुक्ला फायर ब्रिगेड को सूचना देकर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वह टीम के साथ आग बुझाने में जुटे थे कि रेस्टोरेंट में रखे एक अन्य सिलेंडर में भी आग पकड़ ली। इससे सिलेंडर फट गया।
इसे भी पढ़ें-यूपी में बिजली विभाग के छापे से मची खलबली, रातोंरात खींची जाने लगी कटिया; रंगे हाथ पकड़े जा रहे लोग
इससे बांसी कोतवाल रामकृपाल शुक्ला समेत अग्निशमन दल के पांच पुलिस कर्मी भी गंभीर रूप से झुलस गए। कोतवाल को छोड़ अन्य पुलिस कर्मियों की स्थिति गंभीर है। उन्हें मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर में भर्ती कराया गया है।
झुलसे पुलिस कर्मियों में फायर सर्विस सिद्धार्थनगर के रविन्द्र कुमार यादव, सत्यवीर यादव, संतोष कुमार चौरसिया एवं तेज बहादुर यादव के साथ बांसी कोतवाली के उप निरीक्षक विजय प्रकाश दीक्षित शामिल हैं।मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायल पुलिस कर्मी। जागरण
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में महिला दारोगा 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार, मुकदमे से नाम निकालने के लिए पर मांग रही थी घूस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में महिला दारोगा 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार, मुकदमे से नाम निकालने के लिए पर मांग रही थी घूस