VIDEO: दूल्हे के स्वागत में उड़े 20 लाख रुपये! जांच करने पहुंची पुलिस, लोगों ने कहा- चूरन वाला नोट था
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में दूल्हे के स्वागत में नोटों की गड्डी उड़ाने का एक वीडियो वायरल हुआ। दावा किया जा रहा था कि हवा में 20 लाख रुपये के नोट उड़ाए गए। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि सिर्फ 8-10 हजार रुपये ही उड़ाए गए थे। साथ ही कुछ चूरन वाले नोट भी उड़ाए गए थे।
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां सदर थाना क्षेत्र के देवलहवा गांव में दूल्हे के स्वागत में नोटों की गड्डी उड़ाने का एक वीडियो प्रसारित हुआ है। किसी ने अफवाह फैला दी कि हवा में 20 लाख रुपये के नोट की गड्डी उड़ाई गई। वीडियो के साथ यह बातें भी प्रसारित हुईं तो सदर थाना पुलिस मंगलवार की रात गांव में जांच के लिए पहुंच गई। कई लोगों से उसने पूछताछ किया।
पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि शादी में 8-10 हजार रुपये गड्डी के रूप में उड़ाए गए हैं। उसके साथ कुछ चूरन वाले नोट उड़ाए गए हैं। लेकिन 20 लाख रुपये उड़ाने की बात झूठी है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। देवलहवा गांव के नूरूल के घर में भतीजे की शादी थी। एक भतीजे की शादी 6 नवंबर की थी तो दूसरे भतीजे की 14 नवंबर को। शादी में घरवालों ने दूल्हे पर नोटों की कुछ गड्डी भी उड़ा दी। इसका वीडियो भी बनाकर प्रसारित कर दिया। बाद में किसी ने अफवाह फैला दी कि शादी में 20 लाख रुपये हवा में उड़ाए गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि वहां 20 नहीं, बल्कि 10 हजार रुपये उड़ाए गए हैं।
सिद्धार्थ नगर जिले की एक शादी में रुपए लूटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि शादी में करीब 20 लख रुपए लूटा दिए गए हालांकि पुलिस जब जांच करने पहुंची तो पता चला कि सारे चूरन वाले नोट थे। #सिद्धार्थनगर #SiddharthNagar pic.twitter.com/8fpkebUOl0
— Vivek Shukla (@VivekshuklaLive) November 20, 2024
इसे भी पढ़ें-पति को छोड़ चार बच्चों को लेकर इंस्टाग्राम के दोस्त संग चली गई महिला, अब खोजने वाले को मिलेगा तगड़ा इनामनूरूल ने बताया कि उनके गांव के लोग कन्वर्टेड मुस्लिम हैं। शादी में सिर्फ निकाह की रस्म भर मुस्लिम तरीके से होती है। शेष सभी रस्में हिंदू-रीति रिवाज से ही होता है। 6 व 14 नवंबर को उनके भतीजों की शादी थी। इसमें दूल्हे ने सेहरा बांधा। घोड़ी चढ़ा। घर के बच्चों ने उसके स्वागत में आठ से 10 हजार रुपये भी लुटाए। किसी ने अफवाह फैला दी कि 20 लाख रुपये लुटाए गए हैं। यह बात पूरी तरह से झूठी है। इसमें कुछ बच्चों ने चूरन वाले नोट भी उड़ाए हैं।