Move to Jagran APP

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ के खास उपहार, सोने की पायल और हीरे का हार; ग्राहकों में जमकर हो रही डिमांड

Karwa Chauth 2023 Special Gifts महिलाएं जहां अपने पति के दिर्घायु के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखकर पर्व को खास बना रहीं तो वहीं पति भी अपनी भूमिका निभाने में पीछे नहीं हैं। पत्नी को खुश करने के लिए आकर्णक उपहार की खरीदारी लोगों ने पहले ही कर ली थी और डिलीवरी आज के दिन ले रहे हैं। बाजार में तरह- तरह के उपहार उपलब्ध हैं।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Wed, 01 Nov 2023 02:02 PM (IST)
Hero Image
करवा चौथ पर ज्वेलरी की शॉप पर उपहार की खरीदारी करते लोग। -जागरण
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। करवा चौथ पति के दीर्घायु होने के लिए रखे जाने वाला पर्व का आधुनिकता के दौर में बड़ा महत्व रखता है। इस पर्व पर महिलाओं को पति से बड़े उपहार की अपेक्षा रहती है। दिनभर निर्जला व्रत धारण करने वाली पत्नी को खास उपहार देकर पति भी खुश करना चाहता है। ऐसे में इस बार करवाचौथ के खास उपहार के रूप में बाजार में सोने की पायल, हीरे की अंगूठी और हार विशेष तौर पर उपलब्ध हैं। बड़ी संख्या में ग्राहकों ने उपहार देने के लिए खरीदारी तो पहले ही कर ली है लेकिन डिलीवरी आज के दिन करने की बात कही है।

करवा चौथ के लिए ज्वेलर्स की दुकान पर एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। कोई कुंदन का हार बनवा रहा है तो कोई हीरे को पसंद कर रहा है। सबसे ज्यादा बुकिंग मंगलसूत्र की हो रही है। सोने के अलावा डायमंड के हार, अंगूठियां हीरे के पैंडल, मंगलसूत्र, सोने की चूड़िया, डिजायनर बिछुए, कलरफुल चांदी के सिक्के, गणेश लक्ष्मी, चांद के दीप, स्वागतदीप आदि से बाजार भरा है। वहीं, कामदार कंगन की मांग भी की जा रही है।

महिलाओं को देने के लिए बाजार में लाइट वाले कपल फोटो फ्रेम, परफ्यूम, पोलियो कपल, अल्फा बेड आइटम, राधा कृष्ण मूर्ति की मांग अधिक है। इसके साथ ही आर्टिफिशियल आभूषण, चेन, ब्रासलेट भी खूब बिक रहे हैं। स्वर्ण व्यापारी सुनील कसौधन का कहना है कि इस बार त्योहार में ग्राहक अपनी पसंद के जेवर खरीद रहे हैं।

मेहंदी रचाने वाली महिलाओं की रही भीड़

शहर के कपड़ा मंडी में मेंहदी रचने वाले कलाकारों के यहां सुबह से ही महिलाओं की लाइन लगी थी। सभी को अपनी मनपसंद के डिजाइन की मेंहदी रचवाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।

श्रृंगार की दुकानों पर उमड़ीं महिलाएं

शहर में स्थित श्रृंगार की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ सुबह से ही देखी गईं। महिलाएं सजने-संवरने के लिए मेकअप का सामान खरीदती देखी गईं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।