Move to Jagran APP

मेरी माटी मेरा देश: गर्व से पुलकित हुआ मन, हमेशा बलिदानियों की याद दिलाती रहेगी वाटिका

सिद्धार्थनगर जिले के तहसील परिसर में दैनिक जागरण ने बलिदानी वाटिका स्थापित कराई। दैनिक जागरण ने अपने इस आयोजन से सिद्ध किया है कि वह न सिर्फ एक अखबार है बल्कि समाज का सजग पहरेदार है। यहां वाटिका स्थापित करने के लिए दैनिक जागरण परिवार बलिदानियों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के घर गया। उनके आंगन मिट्टी को श्रद्धाभाव के साथ कलश में एकत्रित किया।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Mon, 14 Aug 2023 03:42 PM (IST)
Hero Image
तहसील परिसर में दैनिक जागरण ने स्थापित करायी बलिदानी वाटिका। -जागरण
सिद्धार्थनगर, जागरण संवाददाता। दैनिक जागरण के तत्वावधान में सोमवार को तहसील परिसर में बलिदानी वाटिका स्थापित हुई। देश की खातिर प्राण न्यौछावर करने वाले 12 बलिदानी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर पौधे रोपे गए। पौधों को रोपने के साथ-साथ सांसद जगदंबिका पाल, विधायक श्याम धनी राही, जिलाधिकारी संजीव रंजन, सीडीओ जयेंद्र कुमार सहित सभी लोगों का मन गर्व से पुलकित हो उठा। कार्यक्रम शामिल एनसीसी के बच्चों ने प्रत्येक पौधों को सेल्यूट किया। सांसद ने कहा कि यह कोई साधारण वाटिका नहीं है। इसमें लगे पौधे कोई साधारण पौधे नहीं हैं। जब तक यह वाटिका रहेगी, लोगों को बलिदानियों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद दिलाती रहेगी।

सांसद ने कहा कि दैनिक जागरण ने अपने इस आयोजन से सिद्ध किया है कि वह न सिर्फ एक अखबार है, बल्कि समाज का सजग पहरेदार है। यहां वाटिका स्थापित करने के लिए दैनिक जागरण परिवार बलिदानियों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के घर गया। उनके आंगन मिट्टी को श्रद्धाभाव के साथ कलश में एकत्रित किया। आज पौधों को रोपने के लिए उसी मिट्टी का प्रयोग हो रहा है। सांसद ने कहा कि यह मिट्टी नहीं, बल्कि चंदन है। इस मिट्टी को गर्व से अपने माथे पर लगाना चाहिए। इसके बाद सांसद जगदंबिका पाल ने अमरूद का पौधा रोपा। सदर विधायक श्याम धनी राही ने कहा कि यह वाटिका लोगों को इस जिले के शौर्य की याद दिलाती रहेगी। यहां आकर लोगों को शांति व सुकून का आभास होगा। दैनिक जागरण इस वाटिका के माध्यम से लोगों को गर्व इतराने का मौका दिया है।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि बलिदानियों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को हम हमेशा याद करते ही रहते हैं, लेकिन वाटिका के जरिये लोग उन्हें हर पल महसूस करते रहेंगे। जैसे आजादी के बाद हम राहत महसूस कर रहे हैं। वैसे ही यह वाटिका अपनी शीतलता व फल के माध्यम से लोगों राहत प्रदान करेगी। सीडीओ जयेंद्र कुमार ने कहा कि यह वाटिका आजादी के दीवानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। बाद में सदर विधायक श्यामधनी राही, डीएम संजीव रंजन, सीडीओ जयेंद्र कुमार, डीएफओ चंदेश्वर सिंह, एसडीएम सदर डा.ललित कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.वीके अग्रवाल, प्रधानाचार्य माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज डा.एके झा, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार रविशंकर पांडेय, जिला क्रीड़ाधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री, कानूनगो सदर शीतल प्रसाद द्विवेदी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एसपी अग्रवाल, प्रभारी निरीक्षक सदर सतीश सिंह ने भी पौधा रोपा।

इस अवसर पर लेखपाल संघ के मेजर मुकेश कुमार, कैप्टन डा.हेमंतराज उपाध्याय, तहसीलदार महेश प्रसाद, तहसील अध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, राजस्वकर्मी रामकरन गुप्ता, समाजसेवी कमल त्रिपाठी, जिशान लारी, शिक्षक अंकुर पाण्डेय, गणेशदत्त त्रिपाठी अन्य मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।