मध्य प्रदेश की लाडली योजना का 7.59 लाख रुपया सिद्धार्थनगर पहुंचा, गलत डेटा फीडिंग की आशंका; खातों के संचालन पर रोक
मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना के तहत 7.59 लाख रुपये गलती से सिद्धार्थनगर के दो बैंक खातों में ट्रांसफर हो गए। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की उदयपुर शाखा के इन खातों में अचानक आई इस बड़ी रकम ने क्षेत्रीय कार्यालय अयोध्या को सतर्क कर दिया और उन्होंने दोनों खातों पर तत्काल लेन-देन रोक लगा दी। शाखा प्रबंधक का अनुमान है कि यह गलत डेटा फीडिंग के कारण हुई होगी।
जागरण संवाददाता, जोगिया (सिद्धार्थनगर)। मध्यप्रदेश की लाडली बहना योजना के 7.59 लाख रुपये सिद्धार्थनगर के दो खातों में पहुंच गए। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की उदयपुर शाखा के दो खातों में रकम पहुंचने की जानकारी होने पर क्षेत्रीय कार्यालय, अयोध्या ने खातों के संचालक पर रोक लगा दी। शाखा प्रबंधक ने आशंका जताई है कि ऐसा खाता संख्या में गड़बड़ी या गलत डेटा फीडिंग के चलते हुआ होगा।
जोगिया विकास खंड में हरैया गांव की गीता सोमवार की दोपहर बैंक पहुंचीं। शाखा प्रबंधक को बताया कि उनके बचत खाता संख्या (3239707427) में किसी खाते से न जाने कहां से लाखों रुपये आ गए हैं। इसकी जानकारी उन्हें मोबाइल पर आए कई संदेशों से हुई। शाखा प्रबंधक ने खाता चेक किया तो पता चला कि मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना के 1250 रुपये की किस्त कई बार में उनके खाते में आ गई है। शनिवार को एक ही दिन में छह लाख 92 हजार रुपये उनके खाते में ट्रांसफर हो गए।
इसी तरह उदयपुर कस्बा निवासी दीपक मंगलम कर पाठक ने भी दोपहर को बैंक पहुंचकर बताया कि उनके दिव्यांग भाई आशुतोष कर पाठक के बचत खाता संख्या (3442277774) में कहीं से रुपये आ गए हैं।
खाते में आ गए 67 हजार रुपये
छानबीन में पता चला कि उनके खाते में भी 1250 रुपये की कई किस्त के माध्यम से 67 हजार रुपये आए हैं। दोनों ने बैंक को इसकी लिखित शिकायत भी की। बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय अयोध्या ने दोनों खातों के लेन-देन पर रोक लगा दी थी। दीपक कुमार मंगलम ने बैंक से रुपये वापस करके खाता के संचालन को सुचारू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि खाता जल्द बहाल न हुआ तो उनके दिव्यांग भाई के समक्ष समस्या आएगी।
शाखा प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि किसी चूक की वजह से दोनों उपभोक्ताओं के खाते में मध्यप्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना का धन आ गया था। उपभोक्ताओं की कोई गलती नहीं है। उन्होंने बैंक में इसकी लिखित शिकायत भी की है, लेकिन उनके शिकायत करने से पहले ही क्षेत्रीय कार्यालय अयोध्या द्वारा खाते के लेन-देन पर रोक लगा दी थी। उनके पास बैंक के केंद्रीय कार्यालय से सूचना आ गई थी।
इसे भी पढ़ें: संभल हिंसा पर गरमाई सियासत, विपक्ष ने सरकार पर फोड़ा ठीकरा; अखिलेश ने सुप्रीम कोर्ट से की संज्ञान लेने की मांग
इसे भी पढ़ें: 'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव', यूपी-झारखंड और महाराष्ट्र में करारी शिकस्त के बाद मायावती का बड़ा एलान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।