Move to Jagran APP

Nepal News: मूर्ति विसर्जन के दौरान नेपाल पुलिस के जवान सहित तीन युवक डूबे, दो का शव बराबमद; एक की तलाश

Durga Visarjan 2023 नेपाल पुलिस का जवान दशहरे की छुट्टी पर घर आया था। इसी दौरान प्रतिमा विसर्जन के लिए दो अन्य लोगों के साथ दोमुंहवा घाट पर गए थे। घटना के बाद मौके पर अफराकफरी का माहौल हो गया। काफी खोजबीन कर दो का शव बरामद किया गया जबकि एक की तलाश जारी रही लेकिन उसका पता नहीं चल सका।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandPublished: Wed, 25 Oct 2023 09:40 AM (IST)Updated: Wed, 25 Oct 2023 09:40 AM (IST)
घटना के बाद नदी किनारे मौजूद लोग। -जागरण

जागरण संवाददाता, ककरहवा (नेपाल)। नेपाल के रूपनदेही जिला के मर्चवार में स्थित दोमुंहवा घाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन युवक नदी में डूब गए। डूबे युवकों में एक युवक नेपाल पुलिस में कार्यरत है। वह छुट्टी पर घर आया हुआ था। तीन युवकों में दो का शव नदी से निकाला जा चुका था। जबकि एक की तलाश अभी भी जारी है।

यह है पूरा मामला

सिद्धार्थनगर के ककरहवा बार्डर से सटे रूपनदेही जिले के कोटहीमाई गांवपालिका वार्ड नं. 1 के अमरगंजवा निवासी अजय ठाकुर (22) नेपाल प्रहरी में कार्यरत हैं। वह अवकाश पर अपने घर दशहरा मनाने आए थे। मंगलवार शाम को प्रतिमा विसर्जन करते समय अजय ठाकुर सहित उसी गांव के रहने वाले अजय राजभर (24) व संतकुमार राजभर (20) नदी में डूब गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अजय ठाकुर व अजय राजभर के शव को बरामद कर लिया है। जबकि डूबे एक अन्य युवक संतकुमार राजभर की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें, Durga Visarjan 2023: प्रतिमा विसर्जन के दौरान गहरे पानी में जाने से नदी में डूबा किशोर, घंटों तलाश के बाद मिला शव

क्या कहती है पुलिस

रूपनदेही प्रहरी प्रमुख भरत बहादुर विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मर्चवार क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन करते समय तीन युवकों के डूबने की सूचना मिली थी। मौके से दो शव बरामद कर लिए गए हैं। जबकि एक युवक की तलाश अभी जारी है।

यह भी पढ़ें, UP News: 13 साल की पोती ने प्रेमी को बुलाया घर, दादी ने देखा तो कर दी हत्‍या; फ‍िर लाश के साथ क‍िया ये काम


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.