झुका सिर और आंखों में आंसू... फीस जमा नहीं होने पर स्कूल ने बच्चों को धूप में बैठाया, UP के इस स्कूल का VIDEO वायरल
सिद्धार्थनगर के एक स्कूल में फीस न जमा करने वाले छात्रों को प्रधानाचार्य ने धूप में बैठा दिया। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच के निर्देश दिए हैं। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बैंक ऋण का दबाव बढ़ने के कारण यह कदम उठाना पड़ा। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ तो डीआइओएस ने जांच बैठा दी है।
फीस का बकाया काफी अधिक हो गया था। एक दिन पहले अभिभावकों से निवेदन किया गया था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया, इसलिए बच्चों को बाहर बैठाया गया। थोड़ी ही देर में सभी को स्कूल के अंदर बुला लिया गया था।
शैलेश कुमार त्रिपाठी, प्रधानाचार्य
मामला गंभीर है। वीडियो प्रसारित होते ही संज्ञान लिया गया। राजकीय इंटर कालेज इनरीग्रांट के प्रधानाचार्य समर बहादुर को जांच सौंपी गई है। जो भी रिपोर्ट होगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सोमारू प्रधान
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रसारित वीडियो के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है। प्रधानाचार्य से बात हुई है। यदि अभिभावक तहरीर देते हैं तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
श्रीप्रकाश यादव, प्रभारी निरीक्षक इटवा