UP: सिद्धार्थनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 96 किलो चांदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार- लग्जरी कार से मिली खेप
लग्जरी कार के आगे वाली सीट के नीचे बनी गुप्त आलमारी में चांदी की खेप लेकर जा रहे तस्करों को सिद्धार्थनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित प्रतापगढ़ व आगरा के निवासी हैं। बरामद चांदी की कस्टम आयकर व बिक्रीकर विभाग जांच करेगी।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Thu, 30 Mar 2023 02:11 PM (IST)
सिद्धार्थनगर, जागरण संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में अंतरराष्ट्रीय चांदी तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया। सदर थाना व एसओजी की संयुक्त टीम ने बुधवार की शाम नेपाल से तस्करी करके लग्जरी कार से ला रहे 96.350 किलो चांदी बरामद की। इसमें 3.500 किलो चांदी के जेवरात व 12 पीस चांदी की सिल्ली, जिसका वजन 92.830 किलो है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
बरामद जेवरात का बाजार मूल्य 80 लाख रुपये आंका गया है। इसे कार के आगे वाली सीट के नीचे बनी गुप्त आलमारी में इसे छिपाकर रखा गया था। पकड़े गए आरोपितों का नाम प्रतापगढ़ के थाना मान्धाता के पंडितपुरवा गांव निवासी राजेंद्र धर दुबे व आगरा के थाना डाकी के बिसारना पिपरा निवासी सुरेश सिंह हैं। एसपी ने बताया कि नेपाल से सोना व चांदी के तस्करी की सूचना मिल रही थी। इसे संज्ञान में लेने के बाद सदर थाना व एसओजी की संयुक्त टीम गठित की गई।
संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान किया खुलासा
पुलिस को सूचना मिली की ककरहवा बार्डर से चांदी की खेप लेकर तस्कर गुजरने वाले हैं। संयुक्त टीम ने पुरानी नौगढ़ के पास एनएच पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। आरोपितों की कार रोक चेकिंग में चांदी बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि बरामद चांदी को नेपाल से लेकर आए व्यक्ति ने सीमा के पास सौंपा था। इससे संबंधित कोई कागजात नहीं है और आगरा के एक व्यवसायी तक इसे पहुंचाना था। इस दौरान एएसपी सिद्धार्थ, सीओ सदर अखिलेश वर्मा, सीओ पुलिस लाइन गर्वित सिंह आदि मौजूद रहे।चाबी से खुलती है सीट के नीचे की आलमारी
एसपी ने बताया कि लग्जरी कार के आगे वाली सीट के नीचे गुप्त आलमारी को मोटे लोहे के चद्दर से बनाया गया है। नंगी आंख से कोई इसके संबंध में जानकारी नहीं प्राप्त कर सकता है। इसे खोलने के लिए भी एक स्पेशल लेकिन छोटी चाबी का प्रयोग किया जाता है।
कस्टम, आईटी व बिक्रीकर विभाग करेगी जांच
एसपी ने बताया कि बरामद चांदी को बढ़नी कस्टम के सुपुर्द किया जाएगा। कस्टम विभाग अग्रिम विधिक कार्रवाई करेगी। इस संबंध में आयकर व बिक्रीकर विभाग को भी सूचित कर दिया गया है। यह दोनों विभाग जीएसटी व आयकर चोरी के मामलों की जांच करेंगी।कार्रवाई करने वाली टीम में यह रहे सम्मिलित
कार्रवाई करने वाली टीम में एसएचओ सदर सतीश कुमार सिंह, प्रभारी एसओजी शेषनाथ यादव, प्रभारी सर्विलांस सुरेंद्र सिंह, प्रभारी जेल पुलिस चौकी शशांक सिंह, पुरानी नौगढ़ के अनूप कुमार मिश्रा, मुख्य आरक्षी अवनीश सिंह, मृत्युजंय कुशवाहा, राजीव शुक्ला, रमेश यादव, पवन कुमार त्रिपाठी, देवेश यादव, शैलेंद्र यादव, आरक्षी वीरेंद्र त्रिपाठी, अभिनंदन सिंह, दीनदयाल चौहान, संत विजय सिंह आदि मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।