डेढ़ माह बाद विद्यालयों में दिखी बच्चों की चहल-पहल
स्कूल के बाहर कोविड नियमों का किया गया पालन शारीरिक दूरी के हिसाब से शिक्षकों ने कक्षा में बैठाया
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर : घटते कोरोना संक्रमण के बीच शासन के निर्देश पर डेढ़ महीने बाद सोमवार को कक्षा एक से आठ तक के विद्यालय खुले तो बच्चों के कदम खुशी से स्कूल की ओर बढ़ चले। हालांकि पहले दिन बच्चों की उपस्थिति कम रही। 2262 परिषदीय विद्यालय शीतावकाश के चलते 31 दिसंबर से बंद हुए थे उसके बाद विद्यालय खुलने थे परंतु कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण बच्चों के लिए सिर्फ आनलाइन क्लास की अनुमति दी गई थी। शासन के निर्देशानुसार कोरोना संबंधी दिशा निर्देशों का भी विद्यालयों में पूरी तरह से अनुपालन किया गया। बच्चे मास्क लगाकर विद्यालय पहुंचे थे तो क्लास रूम में उन्हें शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए बैठाया गया था। बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। सुबह आठ बजते ही सड़कें स्कूल जा रहे बच्चों से गुलजार होने लगी थीं। कई विद्यालयों में तो सोमवार को भी प्रवेश द्वार पर ही सैनिटाइजर वह मास्क की व्यवस्था रखी गई थी। ताकि कोई बच्चा बगैर मास्क के पहुंचता है तो उसको मास्क उपलब्ध कराया जा सके। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने पूर्व में ही परिषदीय विद्यालयों के अलावा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों को भी कोविड के दिशानिर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दे दिया था। बीएसए ने कहा कि काफी दिन बाद विद्यालय खुल रहे हैं, ऐसे में शिक्षक अपने दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करते हुए बच्चों का पठन-पाठन सुनिश्चित कराएं। ताकि बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सके। खेतवल की टीम ने चोहट्टा को हराया
जासं, पकड़ी बाजार : टेडिया में चल रहे टूर्नामेंट में सोमवार का मैच चोहट्टा तथा खेतवल के बीच खेला गया। जिसमें खेतवल की टीम छह विकेट से जीत हासिल की। मैन आफ द मैच अजय निषाद चुने गए। खेतवल की टीम ने टास जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए चोहट्टा की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में सभी विकेट खोकर 70 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी खेतवल की टीम ने छह ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। अजय निषाद ने 16 गेंद पर आतिशी 30 रन बनाएं। दीपक 20 गेंद पर 26 रन बना कर टीम को मजबूती दी। इस दौरान आयोजक मेजर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।