Siddharthnagar News: माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में रोगी के लिए कंबल का नहीं इंतजाम, ठिठुर कर गुजार रहे रात
मेडिकल कालेज के चिकित्सालय परिसर में 200 बेड पर रोगी को भर्ती करने की सुविधा उपलब्ध है लेकिन अधिकांश वार्ड के खिड़कियों का कांच टूटा है। इससे रात को ठंडी हवा का झोंका आता रहता है। वहीं मेडिकल कालेज बनने के बाद रोगियों के लिए कंबल व चादर की पर्याप्त मात्रा में खरीदारी हुई। इसके बाद भी वार्डों में कई रोगी बिना चादर व कंबल के लेटे हुए मिल जाएंगे।
By PRASHANT KUMAR SINGH Edited By: riya.pandeyUpdated: Sat, 16 Dec 2023 10:47 AM (IST)
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। ठंड दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। रोगियों के लिए ठंड की रात काटना दुरुह हो रहा है। टूटी खिड़कियों से आने वाली ठंडी हवा हाड़ को कंपा दे रही है लेकिन इसके बाद भी माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में भर्ती रोगियों को चादर और कंबल नहीं मिल रहा है। हालात यह है कि यहां पर उपचार के लिए आने वाले रोगियों को चादर व कंबल अपने साथ लेकर आ रहे हैं।
रोगी व उनके स्वजन के मुताबिक, स्वास्थ्य कर्मी उनसे कंबल के लिए पूछ तो रहे हैं, लेकिन लेकर नहीं आ रहे हैं। वहीं कालेज प्रशासन का दावा है कि रोगियों को कंबल व चादर उपलब्ध कराया जा रहा है।
मेडिकल कालेज के चिकित्सालय परिसर में 200 बेड पर रोगी को भर्ती करने की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन अधिकांश वार्ड के खिड़कियों का कांच टूटा है। इससे रात को ठंडी हवा का झोंका आता रहता है। वहीं मेडिकल कालेज बनने के बाद रोगियों के लिए कंबल व चादर की पर्याप्त मात्रा में खरीदारी हुई। इसके बाद भी वार्डों में कई रोगी बिना चादर व कंबल के लेटे हुए मिल जाएंगे।
परिसर में 200 बेड पर रोगी की भर्ती की है सुविधा
WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
जनरल, सर्जरी, एमसीएच विंग समेत अन्य वार्डों में भर्ती रोगियों का कहना है कि वार्ड में तैनात स्टाफ से कंबल मांगने पर भी उन्हें नहीं दिया जाता है। कर्मचारी इसके नहीं होने का बहाना बनाते रहते हैं।