Move to Jagran APP

UP News: सिद्धार्थनगर के चरगहवा नाले में गिरी बस, किशोर सहित तीन की मौत, 22 घायल

सिद्धार्थनगर के चरगहवा नाले में एक दर्दनाक बस दुर्घटना में एक किशोर सहित तीन लोगों की मौत हो गई और 22 घायल हो गए। बस बलरामपुर जिले के तुलसीपुर स्थित पाटनदेवी मंदिर से बच्चों का मुंडन कराकर लौट रही थी। हादसे में बस में सवार एक किशोर और दो राहगीरों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 19 Oct 2024 07:56 AM (IST)
Hero Image
बलरामपुर से बढनी आ रही सवारी बस चरगवां नही में गिरी बस को जेसीबी से निकलवाते प्रशासन के लोग। जागरण

 जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। बलरामपुर जिले के तुलसीपुर स्थित पाटनदेवी मंदिर से बच्चों का मुंडन कराकर लौट रही बस ढेबरुआ थाने के चरगहवा नाले के पास एक गड्ढे में गिर गई। इससे बस में सवार एक किशोर सहित तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। इसमें दो व्यक्ति बस में सवार थे, जबकि तीसरा मृतक राहगीर था।

वह साइकिल गांव से बढ़नी जा रहा था।

मृतकों में 50 वर्षीय मंगनीराम पुत्र आसरे निवासी खुरहुरिया थाना ढेबरुआ व 13 वर्षीय अजय शर्मा पुत्र बाबूलाल निवासी मोहनकोला थाना शोहरतगढ़ शामिल हैं। दुर्घटना शुक्रवार शाम सात बजे की है। दुर्घटना में 22 व्यक्ति घायल हो गए हैं। बस में कुल 60 व्यक्ति सवार थे।

मोहनकोला निवासी विष्णु के तीन वर्षीय पुत्र ऋषी व उनके भाई राम प्रसाद की पुत्री कल्पना का मुंडन था। दोनों परिवार पाटन देवी बच्चों का मुंडन कराने गए थे। वहां से वापसी के दौरान चरगहवा नाले के पास बस अनियंत्रित होकर साइकिल से टकरा गई।

बलरामपुर से बढ़नी की तरफ आ रही सवारी बस चरगवां नदी में गिरी बस को जीसीबी से निकलवाते प्रशासन के लोग। जागरण


इसे भी पढ़ें-उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्‍यमंत्री ने आज बुलाई अहम बैठक, योगी ने खुद संभाली है कमान

इससे साइकिल सवार मंगनीराम की मृत्यु हो गई। बस मंगनीराम को ठोकर मारते हुए चरगहवा नाले के पास गड्ढे में गिर गई। इससे बस में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर एसपी प्राची सिंह, एसडीएम शोहरतगढ़ चंद्रभान मौके पर पहुंच गए।

घायलों को नाले से निकलवाकर स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने अजय कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबिक 21 व्यक्ति घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में मोहनकोला निवासी 25 वर्षीय गामा की स्थिति गंभीर देख उन्हें रेफर कर दिया गया।

बलरामपुर से बढ़नी की तरफ आ रही सवारी बस चरगवां नदी में गिरी बस को जीसीबी से निकलवाते प्रशासन के लोग। जागरण


मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी डा.राजा गणपति आर ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। सभी मृतक के स्वजन व घायलों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें-कानपुर में उपचुनाव को लेकर सपा की बैठक में बवाल, अखिलेश यादव के नाम पर विधायकों में तकरार

यह लोग हुए हैं घायल

बस में सवार ढेबरूआ थाना क्षेत्र के मोहनकोला गांव निवासी 55 वर्षीय खदेरू, 25 वर्षीय वंदना, 60 वर्षीय पवन, 36 वर्षीय सुशीला, 40 वर्षीय कमलावती, 38 वर्षीय धीरज, 25 वर्षीय महेश शर्मा, 17 वर्षीय संगम, 12 वर्षीय पिंकी, आठ वर्षीय रिया और शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के पैकी निवासी 18 वर्गीय श्वेता, 45 वर्षीय गीता, 16 वर्षीय नंदिनी, बजरंगी, साजन, मनीष और चिल्हिया थाना क्षेत्र के महादेव निवासी रामलाल, इटवा थाने के मनिकौरा के साजन, महिमा और बजरंगी घायल हुए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।