Seema Haider: सीमा हैदर मामले की जांच ने बढ़ाई बेचैनी, बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती से लग रही लंबी कतार
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के मामले की जांच ने बेचैनी बढ़ा दी है। प्रदेश की 570 किलोमीटर की भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी चेकिंग के बाद लोगों को एक-दूसरे देश में आने-जाने दे रही है। एसएसबी के कुछ जवान चेकिंग के दौरान नेपाल के लोगों का हाल-चाल जानने की भी कोशिश कर रहे हैं और साथ ही यह संदेश भी दे रहे हैं कि मित्रता के साथ राष्ट्र सुरक्षा सर्वोपरि है।
By Edited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Sat, 05 Aug 2023 04:45 PM (IST)
जितेन्द्र पाण्डेय, सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर के खुनुवा बार्डर से सटे नेपाल के कपिलवस्तु जिले के पकड़िहवा निवासी विक्रम यादव को उपचार के लिए भारत आना था, लेकिन इस बार उन्हें सामान्य ढंग से प्रवेश नहीं मिल सका। बॉर्डर पर उनकी विधिवत जांच हुई। उनका पहचान पत्र देखा गया। दवाओं का पर्चा देखा गया और उसके बाद उन्हें प्रवेश दिया गया।
ऐसा सिर्फ खुनुवा बार्डर पर ही नहीं, बल्कि कोटिया, अलीगढ़वा, ककरहवा, बढ़नी, सोनौली सहित सभी सीमाओं पर एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) यह सक्रियता दिखा रही है। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के मामले की जांच ने बेचैनी बढ़ा दी है। प्रदेश की 570 किलोमीटर की भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी विधिवत चेकिंग के बाद लोगों को एक-दूसरे देश में आने-जाने दे रही है।
एसएसबी के कुछ जवान चेकिंग के दौरान नेपाल के लोगों का हाल-चाल जानने की भी कोशिश कर रहे हैं और साथ ही यह संदेश भी दे रहे हैं कि मित्रता के साथ राष्ट्र सुरक्षा सर्वोपरि है।
एसएसबी इस मामले में अभी स्पष्ट रूप से भले कुछ न कहे, लेकिन सीमा हैदर के मामले में दो जवानों के निलंबित होने के बाद बीओपी (बार्डर आउट पोस्ट) पर तैनात जवानों में बेचैनी साफ देखी जा रही है। माना जा रहा है कि इस मामले में अभी कुछ अन्य जवान भी कार्रवाई के लपेटे में आ सकते हैं।
इस चूक से सबक लेते हुए एसएसबी ने निगरानी तेज कर दी है। सीमा हैदर का प्रकरण चार जुलाई को सामने आने के बाद से इस प्रकरण में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसका परिणाम है। तब से लेकर अब तक चीन की महिला सहित एक रूसी नागरिक नेपाल सीमा से प्रवेश करते हुए पकड़ा जा चुका है।
यहां भी बढ़ी सतर्कता
महराजगंज जिले के सोनौली व ठूठीबारी सीमा से पर्यटक व मालवाहक वाहनों के प्रवेश की अनुमति है। यहां पर आने-जाने वालों के पहचान पत्र देखने के बाद प्रवेश की अनुमति मिल रही है। सीसी टीवी फुटेज की बारीकी से निगरानी की जा रही है। एसएसबी के 22वीं बटालियन के उप कमांडेंट राकेश कुमार ने बताया कि घुसपैठ पर पैनी निगाह है। जवानों को सभी चेक पोस्टों पर सघन जांच के निर्देश दिए गए हैं।
खुली सीमा के पगडंडी रास्तों पर भी जवानों को गश्त व जांच के लिए निर्देशित किया गया है। ऐसे ही पीलीभीत में 40 किमी बार्डर नेपाल से जुड़ा हुआ है। यहां एसएसबी की सभी 15 चेक पोस्ट पर जवान आवाजाही करने वाले हर भारतीय या नेपाली से कारण पूछ रहे। संतोषजनक जवाब के बाद ही उन्हें बार्डर पार करने की अनुमति दी जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।सिद्धार्थनगर से नहीं है विदेशी नागरिक के आने की अनुमति
सिद्धार्थनगर जिले में बढ़नी, खुनुवा व ककरहवा तीन चेकपोस्ट हैं। किसी भी चेकपोस्ट पर इमिग्रेशन सेंटर नहीं है, जहां विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट व वीजा की जांच हो सके। ऐसे में नेपाल को छोड़कर कोई भी विदेशी नेपाल सीमा से सीधे सिद्धार्थनगर में प्रवेश नहीं कर सकता है। वैध अभिलेख होने पर विदेशी यहां सोनौली के रास्ते आ सकते हैं। सीमा हेड क्वार्टर से हो रही निगरानी महराजगंज जिला में एसएसबी की 22वीं व 66 वीं बटालियन के कुल नौ सीमा जांच हेड क्वाटर हैं। बहुआर, झुलनीपुर, ठूठीबारी, भगवानपुर, सोनौली, डंडा हेड, हरदी डाली , चंडी थान व खैराघाट जांच हेड क्वार्टर के अधीन एसएसबी की 30 जांच चौकियां हैं। जिस पर सीमा से प्रवेश करने वालों की जांच की जा रही है।- 22 जुलाई- सिद्धार्थनगर के ककरहवा बार्डर पर चीन की जहांग क्सिया भटककर भारतीय क्षेत्र में आ गई थी। बाद में एसएसबी ने उसे पकड़कर नेपाल पुलिस को सौंपा।
- 25 जुलाई- सिद्धार्थनगर के लीलाडिहवा बार्डर पर रूस के मॉक्सो शहर के अलेक्डेंर पावेल भटककर लीलाडिहवा के रास्ते भारतीय क्षेत्र में आ गए थे। बाद में एसएसबी ने पूछताछ के बाद उन्हें नेपाल को सौंप दिया।
- 13 मई 2023 को खुनुवा बार्डर से होकर नोएडा गई थी सीमा हैदर
- 4 जुलाई को प्रकाश में आया था मामला