Azam Khan IT Raid: आजम खान के बाद उनके रिश्तेदारों पर भी शिकंजा, चाबी देने से मना किया तिजोड़ी तोड़कर की जांच
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के करीबी एमएफ जैदी के घर और प्रतिष्ठानों को आयकर टीम गुरुवार को भी खंगालने में जुटी रही। टीम ने अलग-अलग स्थानों से कई महत्वपूर्ण कागजातों को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि टीम को जैदी के परिजनों ने तिजोरी की चाबी देने से मना कर दिया था जिसके बाद टीम ने तिजोरी को तोड़वाकर जांच की है।
By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Thu, 14 Sep 2023 10:29 PM (IST)
सीतापुर, जागरण टीम: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के करीबी एमएफ जैदी के घर और प्रतिष्ठानों को आयकर टीम गुरुवार को भी खंगालने में जुटी रही। टीम ने अलग-अलग स्थानों से कई महत्वपूर्ण कागजातों को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि टीम को जैदी के परिजनों ने तिजोरी की चाबी देने से मना कर दिया था, जिसके बाद टीम ने तिजोरी को तोड़वाकर जांच की है।
खातों व जमीन में हेरी-फेरी से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने की खबर है। इसमें महंगी कार के अलावा कुछ ऐसी जमीनों के दस्तावेज मिले हैं, जो कि उनके परिजनों के नाम पर नहीं है।
प्रबंधन सेक्शन में भी तमाम तरह की गड़बड़ियां
विद्यालय के प्रबंधन सेक्शन में भी तमाम तरह की गड़बड़ियां मिलने की चर्चा है। हालांकि, आईटी टीम के सदस्य स्थानीय प्रशासन और विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से दूरी बनाए हुए हैं। खबर लिखे जाने तक आईटी की कार्रवाई चल रही थी।आईटी की टीम बुधवार सुबह सात बजे सीतापुर आई थी। एमएफ जैदी के स्टेशन रोड स्थित रीजेंसी पब्लिक स्कूल जूनियर शाखा और रस्यौरा स्थित सीनियर शाखा के साथ होटल मयूर में जांच शुरू की थी। पूरे दिन चली कार्रवाई आईटी टीम ने मिले कागजातों की कई पोटलियां बनाई थीं। रात में भी आईटी की कार्रवाई जारी थी।
यह भी पढ़ें:- Azam Khan IT Raid: आजम खान के पास कहां से आए पांच हजार करोड़? 22 बैंक खातों की छानबीन से खुल सकता है बड़ा राज
यह भी पढ़ें:- UP: सड़क पर पेशाब कर रहा था युवक तभी पहुंची टीम और पहना दी माला, स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाया जा रहा अभियान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।