Move to Jagran APP

यूपी के सीतापुर में बड़ा हादसा, डिस्टलरी टैंक फटने से तीन की मौत- रेलिंग की वेल्डिंग करने के दौरान हुआ हादसा

आवाज सुनकर फैक्ट्री परिसर स्थित शुगर प्लांट पावर प्लांट शराब डिस्टलरी आदि प्लांटों के कर्मचारी बाहर निकलकर आ गए। राजू मौर्या विनोद कुमार व अवतार सिंह की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे और मिल प्रबंधन से घटना की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 15 Jan 2024 07:41 PM (IST)
Hero Image
सीतापुर में बड़ा हादसा, डिस्टलरी टैंक फटने से तीन की मौत- रेलिंग की वेल्डिंग करने के दौरान हुआ हादसा
संसू, रामकोट (सीतापुर) : डालमिया चीनी मिल जवाहरपुर की ग्रेन डिस्टलरी का स्टीम टैंक सोमवार की शाम चार बजे अचानक तेज धमाके से फट गया। इसकी चपेट में आने से एक वेल्डर व दो हेल्फर की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दु:ख जताते हुए मृतकों के परिवारजन के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।

मिल की ग्रेन डिस्टलरी में रेलिंग लगाने का कार्य चल रहा था। बरेली के थाना सीबीगंज के जहूरपुर निवासी वेल्डर राजू मौर्या पुत्र गेंदनलाल, फतेहगंज पश्चिमी निवासी हेल्पर विनोद कुमार पुत्र साहब सिंह व सीतापुर के रामकोट के ईदगाह झाला निवासी अवतार सिंह पुत्र रेशम सिंह के साथ वेल्डिंग कर रहे थे।

बताया जाता है कि डिस्टलरी का स्टीम टैंक प्रेशर बढ़ने से अचानक तेज धमाके से फट गया। टैंक के निकट ही रेलिंग का काम कर रहे युवक चपेट में आ गए। हादसे के चलते टिन शेड का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। धमाका इतनी तेज था कि टिन समेत अवतार सिंह के चीथड़े उड़ गए।

आवाज सुनकर फैक्ट्री परिसर स्थित शुगर प्लांट, पावर प्लांट, शराब डिस्टलरी आदि प्लांटों के कर्मचारी बाहर निकलकर आ गए। राजू मौर्या, विनोद कुमार व अवतार सिंह की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे और मिल प्रबंधन से घटना की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

जवाहरपुर चीनी मिल के डिस्टलरी प्लांट में टैंक फटने से हुए हादसे में तीन श्रमिकों की मौत हुई है। यह ग्रेन डिस्टलरी ट्रायल बेस पर चल रही है। विशेषज्ञ समिति से जांच कराने को पत्र शासन को लिखेंगे। इसमें जिसकी भी लापरवाही पाई जाएगी कार्रवाई की जाएगी।

अनुज सिंह, जिलाधिकारी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।