एक ही साड़ी से लटके मिले सगी बहनों के शव, गांव में फैल गई सनसनी; भागे-भागे पुलिस के पास पहुंचे ग्रामीण
सीतापुर के लहरपुर के बेहड़ा कोदहरा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। गुरुवार दोपहर दो सगी बहनों के शव बरामदे के कुंडे से बंधी एक ही साड़ी में लटकते मिले। परिवारवालों से सवाल करने पर वे कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रकरण आत्महत्या का लगा रहा है।
जागरण संवाददाता, सीतापुर। लहरपुर के बेहड़ा कोदहरा में गुरुवार दोपहर दो सगी बहनों के शव बरामदे के कुंडे से बंधी एक ही साड़ी में लटकते मिले। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का मुआयना करके परिवारजन से पूछताछ की। उनका कहना है कि दोनों युवतियों ने आत्महत्या की है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
गांव के सरवन उर्फ पप्पू परिवार के साथ गुरुवार सुबह खेत में पौधारोपण करने गए थे। उनकी बेटियां पायल व मुस्कान के साथ ही पत्नी और दो बेटे पौधे लगा रहे थे। सुबह करीब 11 बजे पप्पू ने बेटियों से घर जाकर खाना बनाने को कहा। बेटियों काे मझला भाई घर छोड़ने गया। इसके बाद वह फिर खेत चला गया।
दोपहर करीब साढ़े 12 बजे परिवारजन घर आए तो पायल और मुस्कान के शव बरामदे के कुंडे में बंधी साड़ी से लटक रहे थे। यह देख घर में कोहराम मच गया। पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाल मुकुल प्रकाश वर्मा घटना स्थल पर पहुंचे। इसके कुछ देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार भी पहुंच गए। उन्होंने परिवारजन से वार्ता करके घटनास्थल का निरीक्षण किया।
सब्जी कटी रखी थी पक रहे चावल
घर का मंजर बहुत ही ह्दय विदारक था। एक तरफ बेटियों के शव लटक रहे थे तो दूसरी तरफ चूल्हे पर चावल पक रहे थे और पड़ोस में सब्जी कटी रखी थी। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर बेटियों ने क्यों फांसी लगा ली।
गुरुपूर्णिमा को जम्मू से आया था परिवार
पप्पू परिवार के साथ जम्मू में रहकर काम करते थे। गुरुपूर्णिमा को वह गांव आए थे। ग्रामीणों के मुताबिक पप्पू के घर में सब कुछ ठीक चल रहा था। अचानक इतनी बढ़ी घटना हो जाएगी यह किसी उम्मीद नहीं थी। पप्पू की गांव में किसी से दुश्मनी भी नहीं थी।प्रथम दृष्टया प्रकरण आत्महत्या का लगा रहा है। परिवारजन कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है। दो-तीन दिन में वजह सामने आ जाएगी। - प्रकाश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी।
ये भी पढ़ें - Triple Murder Case: मेरठ के गुदड़ी बाजार हत्याकांड के सभी आरोपित दोषी करार, पांच अगस्त को सुनाई जाएगी सजा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।