Move to Jagran APP

Breast Cancer: क्या ब्रेस्ट कैंसर का इलाज है संभव? विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताया- किसे पड़ता है दिल का दौरा

संगोष्ठी में कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. अनुराग खरे ने स्तन कैंसर से बचाव व इलाज की जानकारी देते हुए बताया कि यह कैंसर दूसरे कैंसर से काफी ज्यादा अलग है। ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों में ब्रेस्ट में दर्द डिम्पलिंग और निप्पल का उल्टा होना शामिल होता है। कैंसर वाली गांठ बहुत हार्ड व नुकीली होती है। हालांकि ब्रेस्ट के जो नॉर्मल नान कैंसरस गांठ होती हैं।

By Jagdeep Shukla Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 24 Feb 2024 02:42 PM (IST)
Hero Image
Breast Cancer: क्या ब्रेस्ट कैंसर का इलाज है संभव? विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताया- किसे पड़ता है दिल का दौरा
संवाद सूत्र, सीतापुर। रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब व वुमन वेलफेयर क्लब की ओर से मेदांता हास्पिटल लखनऊ के सहयोग से निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर व संगोष्ठी आयोजित की गई। सहगल डायग्नोस्टिक लोहारबाग परिसर में लगे शिविर में ईसीजी(हृदय की जांच), हार्मोनल टेस्ट, कैल्शियम, थायराइड, बीपी, शुगर आदि की जांच की गई।

संगोष्ठी में कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. अनुराग खरे ने स्तन कैंसर से बचाव व इलाज की जानकारी देते हुए बताया कि यह कैंसर दूसरे कैंसर से काफी ज्यादा अलग है। ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों में ब्रेस्ट में दर्द, डिम्पलिंग और निप्पल का उल्टा होना शामिल होता है।

क्या ब्रेस्ट कैंसर का इलाज है संभव?

कैंसर वाली गांठ बहुत हार्ड व नुकीली होती है। हालांकि, ब्रेस्ट के जो नॉर्मल नान कैंसरस गांठ होती हैं वह नरम, गोल और साफ्ट महसूस होता है। मेमोग्राम से रेग्युलर जांच के बाद इसका पता लगाया जा सकता है। समय से पता चलने पर स्तन कैंसर को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है।

ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. वैभव सक्सेना ने बताया यदि परिवार में माता-पिता, भाई, चाचा या दादा-दादी, को अगर 60 वर्ष की आयु से पहले दिल की बीमारी हुई है तो इस बीमारी से जल्दी पीडि़त होने की आशंका लगभग 10 गुणा अधिक होती है।

पुरुषों में 45 वर्ष से ज्यादा, और महिलाओं के लिए 55 वर्ष से अधिक उम्र होने पर दिल का दौरा पड़ने की आशंका अधिक होती है। व्यस्त जीवन शैली, अनियमित आहार, जंक फूड खाना या अधिक मसालेदार भोजन दिल के दौरे का कारण बनता है।

इससे पहले शिविर का शुभारंभ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. रेखा गोयल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. तरुण सैगल, सचिव तुषार रस्तोगी, इनर व्हील की ओर से मीना गुप्ता ,शोभना मेहरोत्रा, वर्षा अग्रवाल, वुमन वेलफेयर क्लब से रति सैगल, मीनू कपूर, अंकिता सैगल आदि ने किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।