सीतापुर पहुंचे Deputy CM Brajesh Pathak, जिला अस्पताल का किया निरीक्षण; करेंगे जनसभा
Deputy CM Brajesh Pathak उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक इन दिनों एक्शन मोड में हैं। अब गुरुवार को वो सीतापुर पहुंचे। अपने दौरे की शुरुआत उन्होंनेजिला चिकित्सालय का निरिक्षण करके की। उन्होंने सबसे पहले दवा काउंटर का अवलोकन किया उसके बाद इमरजेंसी कक्ष को देखा। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके साथ ही वो अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे।
संवाद सूत्र, सीतापुर। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले दवा काउंटर का अवलोकन किया उसके बाद इमरजेंसी कक्ष को देखा। इस समय वह एनआरसी को देख रहे हैं। चिकित्सालय में सुविधाओं का उन्होंने जायजा लिया।
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद लालबाग चौराहे पर स्थित भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का लोकार्पण कर शहीद पार्क में जनसभा करेंगे।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
जीआईसी में बनाए गए हेलीपैड से लगाकर जिला चिकित्सालय सहित लालबाग चौराहे तक चप्पा चप्पा पर पुलिस बल तैनात रहा। मार्ग को खाली कराया गया। तीनों चौराहा जीआईसी, जिला अस्पताल व लालबाग से यातायात को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया।साफ रहा जिला चिकित्सालय मार्ग
जिस जिला चिकित्सालय मार्ग पर दोनों और अतिक्रमण व वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती थी वह नजर नहीं आई। यहां पर हमेशा खड़ी रहने वाली एंबुलेंस को, ठेलों तथा चार - दो पहिया वाहनों को हटवा दिया गया था। लालबाग से घंटाघर मार्ग भी सामान्य दिनों की अपेक्षा काफी व्यस्त नजर आया।