Sitapur News: सीतापुर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक गुरुवार को सीतापुर के जिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले दवा काउंटर का अवलोकन किया उसके बाद इमरजेंसी कक्ष को देखा। इसके बाद एनआरसी पहुंचे। स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद लालबाग चौराहे पर स्थित भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का लोकार्पण कर शहीद पार्क में जनसभा करेंगे।
संवाद सूत्र, सीतापुर। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले दवा काउंटर का अवलोकन किया, उसके बाद इमरजेंसी कक्ष को देखा। इसके बाद एनआरसी पहुंचे। स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद लालबाग चौराहे पर स्थित भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का लोकार्पण कर शहीद पार्क में जनसभा करेंगे।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
जीआईसी में बनाए गए हेली पैड से लगाकर जिला चिकित्सालय सहित लालबाग चौराहे तक चप्पा चप्पा पर पुलिस बल तैनात रहा। मार्ग को खाली कराया गया। तीनों चौराहा जीआईसी, जिला अस्पताल व लालबाग से यातायात को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया।
साफ रहा जिला चिकित्सालय मार्ग
जिस जिला चिकित्सालय मार्ग पर दोनों और अतिक्रमण व वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती थी वह नजर नहीं आई। यहां पर हमेशा खड़ी रहने वाली एंबुलेंस को, ठेलों तथा चार - दो पहिया वाहनों को हटवा दिया गया था। लालबाग से घंटाघर मार्ग भी सामान्य दिनों की अपेक्षा काफी व्यस्त नजर आया।अस्पताल में रही साफ सफाई लालबाग मार्ग पर गमले रखे गए
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आगमन को लेकर जिला अस्पताल से लगाकर लालबाग चौराहे तक नजारा बदला हुआ था। अस्पताल परिसर पूर्ण रूप से साफ सुथरा था। ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व फिनायल का पोंछा लगवाया गया था। वही लालबाग चौराहे से शहीद पार्क को जाने वाले मार्ग के किनारे चूने का रेखांकन था और पुष्प लगे गमले रखे हुए थे ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।