सरवरपुर पौधशाला पहुंचे डीएम, जाने पौधरोपण के इंतजाम
डीएफओ रुस्तम परवेज ने पौधशाला में तैयार पौधों की जानकारी दी।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 30 Jun 2021 11:27 PM (IST)
सीतापुर : वन विभाग की पौधशालाओं में तैयार पौधे व विभागों की ओर से उठान का हाल जानने डीएम विशाल भारद्वाज सरवरपुर पौधशाला पहुंचे। पौधशाला की व्यवस्थाओं का हाल जाना। पौधों के उठान की स्थिति की पड़ताल भी की। निरीक्षण के दौरान डीएफओ रुस्तम परवेज ने पौधशाला में तैयार पौधों की जानकारी दी। पौधशाला के 1.5 हेक्टेयर क्षेत्र में 2.55 लाख पौध तैयार की गई है। डीएम ने कहा कि, पौधारोपण की तैयारियां समय पूरी कर ली जाएं। विभागों से समन्वय बनाकर पौध उपलब्ध कराई जाए। सरवरपुर पौधशाला में पीपल, बरगद, पाकड़, आम, अमरूद, नींबू, जामुन, कटहल, सागौन प्रजातियों के पौधे तैयार किए गए हैं।
शिक्षकों के लंबित प्रकरणों का करें निस्तारण डीएम विशाल भारद्वाज ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा शिक्षकों से संबंधित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। समय से वेतन का भुगतान कराया जाए। कायाकल्प योजना के तहत लंबित कार्यों को सूचीबद्ध कराते हुए पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने डीआइओएस को निर्देश दिए कि जनपद में प्रवक्ताओं के रिक्त पदों का विवरण प्रस्तुत करें। उन्होंने संचालित हो रही आनलाइन कक्षाओं के संचालन के विषय में भी जानकारी ली। इसके अतिरिक्त छात्र संख्या का विवरण भी तलब किया। कन्या सुमंगला योजना से लाभांवित कराया जाए। डीएम ने ई-पाठशाला, मध्यान्ह भोजन योजना आदि की भी समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि एमडीएम योजना का लाभ बैंक खातों में पहुंचाया जाए। बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक देवी सहाय तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।